Bihar News: बिहार में हथियार के बल पर बड़ी लूट, पुलिस ने ऐसे किया बदमाशों को गिरफ्तार, ट्रक बरामद
Bihar News: बिहार में हथियार के बल पर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस ने समय रहते अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और लूटी गई ट्रक को भी बरामद कर लिया। पढ़िए आगे..
Bihar News: पटना के ट्रांसपोर्ट नगर से कोरियर का सामान लोड कर समस्तीपुर जा रहा एक ट्रक अपराधियों का निशाना बन गया। लग्जरी वाहन पर सवार बदमाशों ने वैशाली जिले में हथियार के बल पर ट्रक को लूट लिया और चालक व उपचालक को बंधक बनाकर साथ ले जाने लगे। हालांकि, ट्रक के उपचालक की सूझबूझ और मुजफ्फरपुर पुलिस की तत्परता से लूट की वारदात नाकाम हो गई। पुलिस ने लुटा गया ट्रक बरामद कर लिया है, जबकि मौके से एक अपराधी को हथियार और लूट में प्रयुक्त लग्जरी वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वैशाली में लूट, मुजफ्फरपुर में कार्रवाई
पूरी घटना मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जानकारी के अनुसार, पटना से कोरियर का सामान लेकर निकले ट्रक को वैशाली जिले के अन्हरा बैर के पास लग्जरी वाहन सवार अपराधियों ने रोका और हथियार के बल पर लूट लिया। इसके बाद बदमाश ट्रक के चालक और उपचालक को अपनी लग्जरी गाड़ी में बैठाकर फरार होने लगे। इसी दौरान ट्रक के उपचालक ने साहस दिखाते हुए फकुली थाना पुलिस को देखकर चलती गाड़ी से छलांग लगा दी।
पुलिस ने वाहन को किया बरामद
उपचालक पर नजर पड़ते ही पुलिस ने तुरंत उसे सुरक्षित लिया और पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उस लग्जरी वाहन को रोक लिया। पुलिस ने मौके से एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि लूट में इस्तेमाल की गई लग्जरी वाहन और ट्रक को भी बरामद कर लिया गया। ट्रक के चालक और उपचालक दोनों को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया है।
एसएसपी ने की पुष्टि
वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि पटना से कोरियर लदा ट्रक वैशाली में लूटा गया था। अपराधी चालक और उपचालक को बंधक बनाकर ले जा रहे थे, तभी फकुली थाना पुलिस की सतर्कता से कार्रवाई की गई। एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है और ट्रक सहित दोनों कर्मियों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और मामले की जांच जारी है।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट