BIHAR NEWS - मेडिकल स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत, MBBS सेंकेड इयर की परीक्षा देने आया था, अचानक बिगड़ी तबीयत
BIHAR NEWS - MBBS की परीक्षा देने गए मेडिकल स्टूडेंट की क्लास रुम में तबीयत खराब हो गई। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया, उसकी मौत हो गई। अपने साथी की मौत से सभी हैरान हैं। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।
MUZAFFAPRUR - सिर्फ 26 साल की उम्र में एमबीबीएस स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से जुड़ी है। बताया गया एमबीबीएस की परीक्षा चल रही है, जिसमें शामिल होने के लिए छात्रा एक्जाम रुम में पहुंचा था। जहां अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद दोस्त उसे कमरे पर ले गए।
लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान सहरसा जिले के 26 वर्षीय सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन आज शनिवार की सुबह अस्पताल पहुंच गए हैं। वहीं इस घटना से उसके सभी साथी भी हैरान हैं।
एक्जाम रुम में बिगड़ने लगी तबीयत
बता दें कि मेडिकल के छात्रों का एनुअल एग्जाम चल रहा है। परीक्षार्थियों का सेंटर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित एमआईटी में पड़ा है। शुक्रवार को द्वितीय वर्ष का एनुअल एग्जाम देने के बाद सुरेंद्र अपने कमरे में पहुंचा था। जिसके बाद उसे वहां अचानक ठंड लगने लगी। इसके बाद उसके दोस्त ने रूम हीटर चालू कर दिया। वहीं अपने सीनियर और डॉक्टर से पूछने के बाद दावा दी गई लेकिन उसके तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ।
शुक्रवार की रात सुरेंद्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। इसके बाद उसके दोस्तों ने उसे एसकेएमसीएच के इमरजेंसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। मौके पर मौजूद डॉक्टर ने सुरेंद्र को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उसे बचा नहीं पाए. इलाज के दौरान ही सुरेंद्र की मौत हो गई।
अस्पताल पहुंचे अधिकारी
सुरेंद्र की मौत की खबर सुनने के बाद अधीक्षक प्रो. कुमारी विभा, प्राचार्य प्रो. आभा रानी सिन्हा आदि समेत मेडिकल कॉलेज के तमाम पदाधिकारी आनन-फानन में एसकेएमसीएच पहुंच गए। एसकेएमसीएच की प्राचार्या आभा सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की गई और परिजनों को मौत की जानकारी दी गई है। युवक की मौत हार्ट आटैक से हुई है।