Bihar Teacher News: देवी देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले सरकारी शिक्षक पर कसा शिकंजा, SDM के आदेश पर केस दर्ज
मुजफ्फरपुर के सरकारी विद्यालय और उनके शिक्षक वर्तमान में काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। प्रतिदिन जिले से शिक्षकों से संबंधित नई खबरें सामने आती हैं। अू फिर एक मामला तूल पकड़ने लगा है।...
Bihar Teacher News: मुजफ्फरपुर में एक शिक्षक का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सरैया प्रखंड के एक स्कूल के कथित शिक्षक द्वारा हिंदू देवी-देवताओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई हैं। शिक्षक एक चाय की दुकान पर बैठकर धर्म विशेष को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर रहा हैं, और हिंदू धर्म के देवी देवताओं को लेकर भी गंदे शब्द का इस्तेमाल कर रहा हैं। इसी दौरान किसी ने उस कथित शिक्षक का वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने वाले ने बोला भी कि आप एक शिक्षक हैं फिर ऐसे कैसे बोल रहे हैं, लेकिन वो शख्स नहीं रुका और बोलता रहा। अब वह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं।
अब पूरे मामले को लेकर जहां एक तरफ जिला प्रशासन ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच कर करी कारवाई की बात कही तो दूसरी तरफ आरोपी शिक्षक के खिलाफ सरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अब आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
वही आरोपी शिक्षक विनय पासवान सरैया थाना क्षेत्र के रेवा दातापुर पचभीड़वा का रहने वाला है और प्राथमिकी विद्यालय बखरा मुसहर में कार्यरत हैं।
वही पूरे मामले को लेकर SDM पश्चिमी श्रेया श्री ने कहा है कि पूरा मामला संज्ञान में आया है संबंधित अधिकारियों को जांच का आदेश दिया गया है और जल्द ही मामले की जांच कर आरोपी शिक्षक पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मामले को लेकर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि पूरे मामले को लेकर शिक्षक पर सरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जल्द ही आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा