Muzaffarpur liquor smuggling: बिहार चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी पर निगरानी, निर्माणाधीन अपार्टमेंट से 193 कार्टून विदेशी शराब बरामद

Muzaffarpur liquor smuggling: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट से 193 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

अपार्टमेंट से मिला लाखों का विदेशी शराब- फोटो : news4nation

Muzaffarpur liquor smuggling:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पूर्व एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान निर्माणाधीन अपार्टमेंट से भारी मात्रा में विदेशी शराब के खेप को बरामद किया है। साथ ही मौके से निर्माणाधीन मकान के केयर टेकर को भी  गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ कर अन्य कारोबारियों को चिन्हित किया जा रहा है।

दरअसल, विधानसभा चुनाव से पूर्व इन दिनों मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब और शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है। इसी क्रम में उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदन बखरी में स्थित एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में विदेशी शराब के बड़ी खेप का भंडारण किया गया है। मामले की सूचना मिलते ही उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार दल बल के साथ अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदन बखरी चौक के समीप बन रहे एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में पहुंच कर छापेमारी की। जहां से 193 कार्टून विदेशी शराब का बरामद किया गया साथ ही उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से निर्माणाधीन अपार्टमेंट के केयर टेकर को भी गिरफ्तार किया है।

अपार्टमेंट से छापेमारी कर 193 कार्टून विदेशी शराब की बरामद

मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदन बखरी चौक के समीप बन रहे एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट से छापेमारी कर 193 कार्टून विदेशी शराब की बरामद की गई है। वहीं मौके से निर्माणाधीन अपार्टमेंट के केयर टेकर को भी गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ कर आगे की कारवाई की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से मनी भूषण शर्मा की रिपोर्ट