Muzaffarpur News: कलयुगी मां ने पैदा होते ही बच्चे को सड़क पर फेंका, पुलिसकर्मी ने लगाया गले,अस्पताल में कराया भर्ती
मुजफ्फरपुर में एक नवजात बच्चे पत्थर दिल मां ने सड़क किनारे फेक दिया था, लोगों की नजर उस नवजात बच्चे पर पड़ी, तो देखते हीं देखते लोगों की भीड़ जुट गई। आगे पढ़िए...

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में एक दिल छू लेने वाली घटना हुई है। यहां सड़क किनारे फेंके गए एक नवजात बच्चे को एक पुलिसकर्मी ने गोद लेने की इच्छा जताई है।
क्या है पूरा मामला?
माड़ीपुर स्टेशन रोड पर एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ मिला था। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान सदर बी अंचल के साहब की गाड़ी के चालक सिपाही राम पुकार कुमार वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने भीड़ को देखा और जाकर देखा कि एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ है। उन्होंने तुरंत बच्चे को उठाया और अपने खर्च पर अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चे का इलाज करवाने के बाद अब सिपाही राम पुकार कुमार बच्चे को गोद लेना चाहते हैं।
सिपाही की दरियादिली
सिपाही राम पुकार कुमार का यह कदम पुलिस की छवि को निखारने वाला है। उन्होंने न केवल एक नवजात बच्चे की जान बचाई बल्कि एक मासूम को अपना प्यार भी दिया।
क्या कहता है कानून?
भारत में गोद लेने के लिए कई कानूनी प्रक्रियाएं हैं। सिपाही राम पुकार कुमार को बच्चे को गोद लेने के लिए सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।
बहरहाल समाज में अभी भी अच्छे लोग हैं जो दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा