Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने चार माह पूर्व अपहृत मासूम को किया बरामद, आरोपी पति पत्नी को किया गिरफ्तार
MUZAFFARPUR : अपने घर के समीप खेल रहे 4 वर्षीय मासूम शिव शक्ति मांझी का चार माह पूर्व अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद अपहृत मासूम के परिजनों के द्वारा पुपरी थाने में अपने बच्चों की अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी । अब मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलीनगर रिंग बांध से अपहृत 4 वर्षीय मासूम शिव शक्ति मांझी को बरामद कर लिया है । वही मौके से आरोपी पति पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल पूरा मामला चार माह पूर्व सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला का है जहां चार वर्षीय मासूम शिव शक्ति मांझी अपने घर के समीप ही खेल रहा था । वहीं से वह अचानक गायब हो गया । अपने 4 वर्षीय बेटे की गायब होने की भनक जैसे ही मासूम के परिजनों को लगा । परिजनों के बीच कोहराम मच गया । परिजनों के द्वारा अपने मासूम बेटे की काफी खोजबीन की गई । लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला । जिसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुपरी थाना के पुलिस से किया । मामले की जानकारी प्राप्त होते ही पुपरी थाना की पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बच्चे की तलाश में जुट गई । लेकिन चार माह बाद भी पुपरी थाना की पुलिस को बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया । इसी बीच एक महिला को उस बच्चे पर नजर पड़ी। जिसके बाद महिला पीड़ित परिवार के पास पहुंच कर मामले की जानकारी दी और बताया कि उनका बच्चा औराई थाना क्षेत्र के अलीनगर रिंग बांध के समीप देखा गया है।
मामले की जानकारी मिलते ही बच्चे की मां महिला द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर औराई थाना क्षेत्र के अलीनगर रिंग बांध पर पहुंची । जहां उसने अपने बेटे को देखा वही जैसे ही उस चार वर्षीय मासूम की नजर अपनी मां पर पड़ी । वह अपनी मां को पहचान गया और मां के पास आकर अपने मां से लिपट गया । जिसके बाद पूरे मामले की सूचना पीड़ित परिवार के द्वारा औराई थाने की पुलिस को दी गई । मामले की जानकारी मिलते ही औराई थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के अलीनगर स्थित रिंग बांध पर पहुंची । जहां से 4 वर्षीय मासूम शिव शक्ति मांझी को बरामद किया गया । वही मौके से आरोपी पति पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामले को लेकर औराई थाने की पुलिस ने अब आरोपी पति-पत्नी से पूछताछ के बाद पुपरी थाना की पुलिस से संपर्क किया है । चुकी बच्चे की अपहरण की प्राथमिकी सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना में दर्ज है । औराई थाने के पुलिस द्वारा संपर्क किए जाने के बाद पुपरी थाना की पुलिस औराई थाना के लिए रवाना हो गई है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट