Muzaffarpur police news: बाइक छोड़ने के बदले 5 हजार रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, मिठनपुरा थाना पहुंचे वरीय अधिकारी

Muzaffarpur police news:मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना में बाइक छोड़ने के बदले 5 हजार रुपये रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद टाउन डीएसपी ने मामले की जांच की।

Muzaffarpur police news: मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां बाइक छोड़ने के बदले एक पुलिसकर्मी द्वारा ₹5000 रिश्वत मांगे जाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए टाउन डीएसपी सुरेश कुमार मिठनपुरा थाना पहुंचे और पूरे प्रकरण की जांच की। वायरल ऑडियो में मिठनपुरा थाना में पदस्थापित एएसआई सुभाष राम बाइक मालिक से बातचीत करते हुए साफ तौर पर कहते सुने जा रहे हैं कि बाइक छोड़ने के बदले ₹5000 देने होंगे।

ऑडियो में एएसआई यह भी कहते हैं कि यह राशि थाना प्रभारी को दी जाती है और यदि बिना पैसे के गाड़ी छोड़ी गई तो थाना प्रभारी नाराज हो जाएंगे। बातचीत के दौरान बाइक मालिक पूछता है कि क्या ₹5000 “बाबू” को देने होंगे, जिस पर एएसआई सुभाष राम हामी भरते नजर आते हैं।

सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद मामला वरीय अधिकारियों के संज्ञान में आया। इसके बाद टाउन डीएसपी सुरेश कुमार ने पूरे मामले की जांच की और मीडिया से बातचीत में बताया कि पकड़ी गई गाड़ी को छोड़ने के बदले पैसे मांगने से संबंधित एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसकी रिपोर्ट मांगी गई थी।

डीएसपी ने बताया कि जिस पुलिसकर्मी का ऑडियो वायरल हो रहा है, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा चुकी है। हालांकि यह मामला बिहार में सुशासन के दावों पर सवाल खड़े करता है। एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की बात की जाती है, वहीं दूसरी ओर खुलेआम पुलिसकर्मी द्वारा फोन पर रिश्वत मांगे जाने का आरोप सामने आना चिंता का विषय है।

अब देखना होगा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ वरीय स्तर से कितनी सख्त कार्रवाई की जाती है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर कैसे रोक लगाई जाती है।

मुजफ्फरपुर रिपोर्टर मनी भूषण शर्मा