अब नहीं चलेगा ऑटो वालों से अवैध वसूली का गुंडा टैक्स, SSP की सर्जिकल रेड से भागे दबंग, 23 पर FIR, 2 गए जेल
Bihar News: ऑटो चालकों से जबरन पैसे ठगने वालों की अब खैर नहीं है। अगर आप सोचते हैं कि चौक-चौराहों पर खड़े होकर ऑटो वालों की जेब पर डाका डालते रहेंगे और कोई कुछ नहीं कहेगा तो अब तैयार हो जाइए हवालात की हवा खाने के लिए!
Bihar News: शहर की सड़कों पर ऑटो चालकों से जबरन पैसे ठगने वालों की अब खैर नहीं है। अगर आप सोचते हैं कि चौक-चौराहों पर खड़े होकर ऑटो वालों की जेब पर डाका डालते रहेंगे और कोई कुछ नहीं कहेगा तो अब तैयार हो जाइए हवालात की हवा खाने के लिए!
मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक साहसिक कार्रवाई करते हुए दो दबंगों को रंगे हाथों धर दबोचा है, जो ऑटो चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे। यह छापेमारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सुशील कुमार के नेतृत्व में अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक पर की गई। SSP के साथ एडीपीओ टाउन-2 विनीता सिन्हा और थानाध्यक्ष रोहन कुमार दल-बल के साथ मौजूद थे।
लगातार मिल रही शिकायतों से SSP सुशील कुमार बखूबी वाकिफ थे। सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के बाद उन्होंने खुद मोर्चा संभाला और जीरो माइल चौक पर छापा मारा। जैसे ही पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा, अवैध वसूली करने वालों में भगदड़ मच गई। कई दबंग मौके से भाग खड़े हुए, लेकिन दो को पुलिस ने धर-दबोचा।
SSP ने मौके पर खड़े ऑटो चालकों से बातचीत कर उनकी परेशानी जानी। ऑटो वालों ने बताया कि कैसे आए दिन उनसे जबरन 'चौथ' वसूली जाती थी। इनकी दहशत से लोग चुप रहते थे, लेकिन अब प्रशासन ने कमर कस ली है।
SSP सुशील कुमार ने सभी अवैध वसूली करने वालों को चिन्हित कर FIR दर्ज करने का सख्त निर्देश दिया। अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने 23 ऐसे दबंगों की पहचान कर उनपर प्राथमिकी दर्ज कर दी है। अब इन पर क़ानून की गाज गिरना तय है।
थाना प्रभारी रोहन कुमार ने कहा कि हमने 23 लोगों को चिन्हित किया है जो लंबे समय से ऑटो चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है, और बाकी पर कार्रवाई तेज़ कर दी गई है।
SSP सुशील कुमार ने साफ कहा कि अब शहर में गुंडई कर हफ्ता वसूली करने वालों की खैर नहीं। ऑटो चालक मेहनत करते हैं, डर के साये में नहीं जिएंगे। पुलिस उनके साथ है। कोई भी दबंग चाहे जितना रसूखदार हो, बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा