Bihar News : बिहार में जाम हटाने गयी पुलिस टीम पर लोगों ने किया हमला, एक जवान हुआ जख्मी, मौके पर जुटी कई थानों की पुलिस
Bihar News : जाम खत्म करने की कोशिश करना पुलिस को महंगा पड़ गया. लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिससे एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया है......पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : जाम हटाने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों के द्वारा हमला करने का एक मामला सामने आया है। जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है। मामले की सूचना मिलते ही थाने की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के कल्याणी चौक से जवाहरलाल रोड को जाने वाली सड़क है। जहां छोटी दीपावली के कारण लोग खरीदारी करने पहुंचे थे। इस कारण सड़क पर जाम लगा हुआ था। इस जाम को खाली करने के लिए पुलिस की टीम लोगों से अपनी गाड़ी सड़क किनारे से हटाने की अपील कर रही थी। इसी बीच कुछ लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें एक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गया।
वही इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहीं घटना की सूचना जैसे ही जिले के वरीय अधिकारियों को मिली। मौके पर थाने की कई गाड़ियां पहुंची और मामले की जांच के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
मामले को लेकर मारपीट में घायल पुलिसकर्मी के द्वारा बताया गया कि नगर थाना क्षेत्र के कल्याणी से जवाहरलाल रोड को जाने वाली सड़क पर जाम लगी हुई थी। इसी कारण सड़क पर लगाए गए बाइक वाले लोगों को बाइक किनारे करने के लिए कहा जा रहा था। इसी किसी बीच कुछ लोगों के द्वारा अचानक पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट