Bihar Power Cut:आज इन इलाकों में गुल रहेगी 3 घंटे बिजली, जानें आपके इलाके में इतने बजे बाधित रहेगी सप्लाई, खबरा फीडर से सप्लाई रहेगी ठप

Bihar Power Cut: मेंटेनेंस वर्क को लेकर 11 KV खबरा फीडर से सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान तकनीकी जांच, पेड़ों की छंटाई, जर्जर पोल और तार की मरम्मती का काम किया जाएगा।

आज गुल रहेगी 3 घंटे बिजली- फोटो : social Media

Bihar Power Cut: कई इलाकों में आज (मंगलवार) तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मेंटेनेंस वर्क को लेकर 11 KV खबरा फीडर से सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान तकनीकी जांच, पेड़ों की छंटाई, जर्जर पोल और तार की मरम्मती का काम किया जाएगा।

मुजफ्फरपुर के खबरा,रामदयालु नगर,भीखनपुर,गोबरसही और आसपास के क्षेत्र इन जगहों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। विभाग ने सलाह दी है कि लोग जरूरी काम समय से निपटा लें और पानी स्टोर करके रख लें, ताकि कटौती के दौरान असुविधा न हो। अधिकारियों का कहना है कि मेंटेनेंस कार्य नियमित अंतराल पर जरूरी है, इससे फीडर लाइन पर दबाव कम होता है और भविष्य में सप्लाई बेहतर रहती है।

बिजली कटौती का सीधा संबंध स्मार्ट सिटी वर्क से भी है। शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। काम के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे, इसलिए बिजली सप्लाई रोकी जाती है। हालांकि, विभाग ने माना कि शटडाउन के दौरान लोगों को असुविधा हो सकती है।

बिजली विभाग के मुताबिक, शहर में इस वक्त केबल और गैस लाइन बिछाने का काम भी चल रहा है। कई जगहों पर बिजली चालू रहने से काम में बाधा आती है, इसी कारण समय-समय पर आपूर्ति बंद करनी पड़ती है। इससे पहले भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की वजह से शहरी इलाकों में बिजली कटौती हो चुकी है।