Bihar News : मुजफ्फरपुर में मूंग बीज के वितरण में धांधली दुकानदार को पड़ा महंगा, जिलाधिकारी के आदेश पर किया गया निलंबित
Bihar News : मुजफ्फरपुर में मूंग दाल वितरण में धाधली करना दुकानदार को महंगा पड़ गया. जिलाधिकारी के आदेश पर उसके लाइसेन्स को निलंबित कर दिया गया है....पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में इन दिनों किसानों को कृषि विभाग के निर्देश पर अलग अलग प्रखंडों में रजिस्टर्ड खाद बीज भंडार द्वारा मूंग के बीज वितरण किया जा रहा है। ताकि किसान उस मूंग की बीज का उपयोग कर अच्छी फसल का पैदावार कर सके। लेकिन जिले के कुछ दुकानदार द्वारा मूंग बीज के वितरण के दौरान सरकारी दर से अधिक राशी दुकानदार से वसूल रहे थे। जिसकी सूचना मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को लग गई।
वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी के निर्देश पर एक जांच टीम का गठन किया गया। वही जांच टीम के द्वारा औराई प्रखंड के टेका बाजार स्थित अभिषेक खाद बीज भंडार के दुकान की जब जांच की गई तो मामला सत्य पाया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद दुकानदार के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया।
इतना ही नहीं अब जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश के बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी और औराई के नोडल पदाधिकारी के देख रेख में औराई प्रखंड कार्यालय से अब मूंग के बीज का वितरण किसानों के बीच किया जा रहा है। वहीं जिलाधिकारी के द्वारा खाद दुकानदार पर किए गए कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने सराहना किया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट