Bihar Crime News : युवती के अपहरण के बाद एक्शन मोड में आई आरपीएफ की टीम, मुजफ्फरपुर स्टेशन से किया बरामद, युवक को भी किया गिरफ्तार
MUZAFFARPUR : युवती के अपहरण की सूचना मिलने के साथ ही मुजफ्फरपुर आरपीएफ की टीम एक्शन मोड में आ गयी। इसके बाद आरपीएफ की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर जंक्शन से युवती और युवक को पकड़ लिया। वहीँ कागजी कार्रवाई के बाद दोनों को संबंधित थाने के हवाले कर दिया।
बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना की पुलिस के द्वारा कल देर शाम मुजफ्फरपुर आरपीएफ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक लड़की का अपहरण कर लिया गया है और मुजफ्फरपुर स्टेशन की तरफ उसको ले जाया जा रहा है।
मामले की सूचना मिलते ही तत्काल एक्शन में आई मुजफ्फरपुर आरपीएफ की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्लेटफार्म संख्या चार और पांच से अपहरण किए गए युवती को एक युवक से साथ बरामद किया। वही बरामद करने के बाद युवती और युवक को आरपीएफ पोस्ट पर लाने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए संबंधित थाना को आरपीएफ की पुलिस ने सौंप दिया। जिसके बाद दोनो को अहियापुर से की पुलिस अपने साथ ले गई।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट