Bihar News : मुजफ्फरपुर में तालिबानी सजा ! प्रतिबंधित मांस के संदेह में युवक की बेरहमी से पिटाई, मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाई जान

Bihar News : मुजफ्फरपुर में प्रतिबंधित मांस के सन्देह में युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी है. पुलिस ने किसी तरह युवक की जान बचाई......पढ़िए आगे

युवक की पिटाई - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ प्रतिबंधित मांस ले जाने के संदेह में भीड़ ने एक युवक को पकड़ लिया और कानून को हाथ में लेते हुए उसे 'तालिबानी सजा' दे डाली। आक्रोशित लोगों ने युवक को घेरकर उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोग बीच-बचाव करने के बजाय तमाशबीन बने रहे और मोबाइल से वीडियो बनाते रहे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाई जान

युवक की बेरहमी से पिटाई की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उत्तेजित भीड़ के चंगुल से युवक को छुड़ाया। पुलिस ने देखा कि युवक गंभीर रूप से घायल हो चुका था, जिसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की समय पर पहुंच ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया और युवक की जान बचा ली गई।

मानसिक विक्षिप्त निकला पीड़ित युवक

मामले की जांच और प्राथमिक छानबीन के बाद पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, जिस युवक को प्रतिबंधित मांस के संदेह में पीटा गया, वह वास्तव में मानसिक रूप से विक्षिप्त (मानसिक बीमार) है। उसे इस बात का भी अंदाजा नहीं था कि उसके साथ क्या हो रहा है। पुलिस ने साफ किया कि केवल शक के आधार पर एक बेगुनाह और बीमार व्यक्ति को हिंसा का शिकार बनाया गया।

वायरल वीडियो से हमलावरों की पहचान

इस पूरी बर्बरता का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह भीड़ एक निहत्थे युवक पर टूट पड़ी है। पुलिस प्रशासन ने इस वीडियो को संज्ञान में लिया है और इसके आधार पर हमलावरों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का संकल्प

मुजफ्फरपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बेरहमी से पिटाई करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

मणिभूषण की रिपोर्ट