bihar news - तिलक समारोह में आए पांच साल के बच्चे की तालाब में डूबकर मौत, इकलौते बेटे के जाने से सदमे में परिवार
bihar news - तिलक समारोह में परिवार के साथ आए पांच साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मासूम मां-बाप का इकलौता बेटा था. हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है।

NAWADA - नवादा जिले के नेमदारगंज गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मंगलवार को एक तिलक समारोह के दौरान 5 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई।मृतक की पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के कॉपिंग गांव निवासी वीरेंद्र पासवान के पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में हुई है। कन्हैया अपने चचेरे भाई की शादी के तिलक समारोह में शामिल होने नेमदारगंज गांव आया था।
घटना उस समय हुई जब कन्हैया शौच के लिए गया। इसी दौरान वह तालाब में डूब गया। परिवार के लोगों ने खोजबीन कर उसे तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। कन्हैया परिवार का एकलौता बेटा था और उसकी पांच बहनें हैं।
खुशियों की जगह पसरा मातम
शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं। मृतक की मां और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इकलौते बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। तिलक समारोह में शामिल सभी लोगों पर गम का साया छा गया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार के द्वारा मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
REPORT - AMAN SINHA