Bihar News: महाकुंभ में स्नान के लिए गया था पूरा परिवार, इधर चोरों ने कर दिया बड़ा कांड, भगवान की मूर्ति सहित लाखों का सामान लेकर उड़े
Bihar News: बिहार के नवादा में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने बंद घर से लाखों की चोरी की है। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य महाकुंभ गए थे। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
![चोरी चोरी](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/15Feb2025/15022025110644-0-09bd5bb0-ef20-46a0-8b87-bb2ed7b1d455-2025110644.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
Bihar News: नवादा शहर के वार्ड नंबर 3 स्थित गोनावाँ मोहल्ले में चोरों ने बीती रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गोनावाँ नाला पर रोड निवासी संजय सिंह के मकान में चोरों ने बीती रात चोरी की वारदात की है। जहां सीसीटीवी में इन चोरों की करतूत कैद हुई है। सीसीटीवी में तीन चोर आते दिखे हैं और घर में रखे कीमती गहने और सामानों की चोरी कर ली है। संजय सिंह की पत्नी और उसके पिता इस मकान में रहते हैं और वह खुद अमेरिका में रहते हैं।
परिवार के सदस्य 8 फरवरी को कुंभ स्नान करने के लिए गए हुए थे और इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर में रखे गहने और बेश कीमती सामानों की चोरी कर ली। एक अनुमान के अनुसार लगभग 50 लाख की संपत्ति की चोरी की गई है। चोरों ने पूजा घर में रखे भगवान के चांदी के मूर्ति को भी चुरा लिया है और उसमें बने लॉकर से गहने की चोरी की है। घर के अलमीरा को भी तोड़ते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान कर एक सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त करने का भी प्रयास किया गया।
इस घटना की जानकारी आज सुबह मोहल्ले वालों के द्वारा उन्हें दी गई। जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर जरूरी अनुसंधान में जुटी। वहीं मोहल्ले वासियों का आरोप है कि इस सर्दी के सीजन में आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की घटना हो चुकी है। बावजूद पुलिस की सक्रियता इन इलाकों में नहीं दिखती है और यही कारण है कि चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। फिलहाल डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है और जरूरी साक्ष्य इकट्ठा करने में पुलिस जुड़ गई है। वह इस घटना के बाद नगर थाना प्रभारी मामला की जांच कर रहे। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। घर में कोई परिवार नहीं थे तभी यह घटना घटी कितनी की सामान चोरी हुए फिलहाल कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट