Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, औचक निरीक्षण में सामने आई बड़ी लापरवाही, 18 डॉक्टरों पर गिरी गाज

Bihar News: नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में बड़ी लापरवाही सामने आई है।

Sadar Hospital
Sadar Hospital Surprise inspection- फोटो : reporter

Bihar News: नवादा के सदर अस्पताल में आज एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया। सिविल सर्जन डॉ. नीता अग्रवाल ने एक मरीज की शिकायत पर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान ओपीडी में एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिला। इमरजेंसी वार्ड और सर्जिकल वार्ड में केवल एक डॉक्टर उपस्थित थे, जो ओपीडी में भी अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इस कारण मरीजों की संख्या बढ़ गई थी।

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और हॉस्पिटल मैनेजर भी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। सिविल सर्जन ने मौके पर ही दोनों को फोन कर फटकार लगाई। उन्होंने अनुपस्थित स्टाफ की वीडियोग्राफी भी की। नियमानुसार डॉक्टरों से अपने चेंबर में उपस्थित होना चाहिए था। इस गंभीर लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन ने 18 अनुपस्थित डॉक्टरों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। साथ ही सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है। उपस्थिति रजिस्टर में लाल पेन से चिह्नित कर दिया गया है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks