bihar news - गर्मी बढ़ती ही सदर अस्पताल में पानी की किल्लत, मरीज और स्टाफ परेशान

BIHAR NEWS - गर्मी बढ़ने के साथ ही नवादा के सदर अस्पताल में पानी की दिक्कत शुरू हो गई है। यहां दो दिन पहले बोरिंग खराब होने के कारण सभी वार्डों में पानी की सप्लाई बाधित हो गई। जिसके कारण मरीजों, उनके परिजनों के साथ अस्पताल के स्टाफ भी परेशान हो गए।

bihar news - गर्मी बढ़ती ही सदर अस्पताल में पानी की किल्लत, मरीज और स्टाफ परेशान
सदर अस्पताल में पेजयल का संकट- फोटो : अमन सिन्हा

NAWADA -  बिहार के नवादा जिले का सबसे बड़ा सदर अस्पताल गंभीर व्यवस्थागत समस्याओं से जूझ रहा है। गुरुवार से अस्पताल में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है। इससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक तरफ तापमान बढ़ते जा रहा है वहीं अस्पताल प्रबंधन पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए टैंकर पर निर्भर है। जो कि यहां आनेवाले लोगों को देखते हुए अपर्याप्त नजर आ रहा है। 

अस्पताल की स्थिति इतनी खराब है कि डायलिसिस विभाग को नगर परिषद से टैंकर मंगाकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है।इमरजेंसी वार्ड, सर्जिकल वार्ड और प्रसूति वार्ड में पानी की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। डॉक्टरों के चैंबर में भी पानी उपलब्ध नहीं है।अस्पताल प्रबंधक कुमार आदित्य के अनुसार, मोटर के जल जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। हालांकि, मोटर की मरम्मत के लिए कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की गई है। 

वरिष्ठ अधिकारी मुख्यालय में बैठे हैं और समस्या से अवगत होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। अस्पताल परिसर की सड़कें जर्जर हैं और साफ-सफाई का अभाव है। स्थिति इतनी खराब है कि स्थानीय लोग इसे 'गौशाला अस्पताल' के नाम से पुकारते हैं। मरीजों के परिजन और स्टाफ लगातार इस व्यवस्था के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है।

REPORT - AMAN SINHA

Editor's Picks