Bihar News: नवादा में दंबगों ने दिखाई दबंगई, 3 भाईयों सहित उनकी माँ की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर किया अधमरा, इलाके में हड़कंप
Bihar News: नवादा में दंबगों ने 3 भाईयों सहित उनकी माँ की लाठी डंडे से पिटाई की। दबंगों ने पीट पीटकर चारों को अधमरा कर दिया है।

Bihar News: नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बकाया पैसा मांगने पर अपराधियों ने 3 भाईयों समेत उनकी माँ को बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। घटना रोह थानाक्षेत्र के मड़रा रोड स्थित की है। जहां घर में घुस कर लाठी डंडे एवं लोहे के रॉड से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया। घायलों में तीनों भाई विकाश कुमार,मुकेश कुमार, रवि रंजन एवं माँ शकुंतला देवी शामिल है।
जख्मी विकाश कुमार ने बताया कि वह ड्राइवर का काम करता है और कुछ माह पूर्व गाड़ी लेकर यात्री को बाहर गया हुआ था। गाड़ी के मालिक सुधीर सिंह ने उसे भाड़ा के रूप में 3500 रुपये किशोर सिंह से लेने को कहा था। इसी रुपये की मांग वो किशोर सिंह से कर रहा था। मगर वो पैसा नहीं दे रहा था। तकरीबन डेढ़ माह से वह लगातार उसे पैसे देने का वादा करता था।
मगर पैसा नहीं दे रहा था। आज उसने फिर पैसा मांगा तो वह भड़क उठा और अपने कुछ लोगों के साथ उसके घर पर चढ़कर मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया और जसे बचाने आये भाई और माँ को भी जख्मी कर दिया। रोह पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया। जहां सभी का इलाज जारी है। फिलहाल इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट