Bihar News: नवादा में शिक्षक व छात्रा के बीच गलत व्हाट्सएप मैसेज को लेकर जमकर मारपीट, गुरु जी की पत्नी ने मोबाइल देखा फिर बात बड़ी
Bihar News: नवादा में शिक्षक व छात्रा के बीच गलत व्हाट्सएप मैसेज को लेकर जमकर मारपीट हुई है। पूरा मामला क्या है आइए जानते हैं...
![व्हाट्सएप मैसेज व्हाट्सएप मैसेज](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/7Feb2025/07022025071658-0-926b66e0-a384-4f58-8815-d09d8ea165c5-2025071658.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
Bihar News: नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र की आती गांव में एक व्हाट्सएप मैसेज ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। इस विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया, जिसमें एक शिक्षक सहित पांच लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद डायल 112 की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि शिक्षक प्रेम कुमार ने उनकी बच्ची के साथ व्हाट्सएप पर गलत मैसेज किया था। इस आरोप के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई।
शिक्षक ने छात्रा को किया गलत व्हाट्सएप मैसेज
लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में उनकी बच्ची द्वारा दिए गए उत्तर के बारे में जब उन्होंने शिक्षक से बात की, तो शिक्षक ने गलत भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने दावा किया है कि इस घटना का सबूत उनके पास है। इसके बाद जब उन्होंने शिक्षक को मना करने की कोशिश की, तो शिक्षक ने उनके साथ मारपीट की। इस घटना में लड़की की मां जख्मी हो गई। इधर शिक्षक प्रेम कुमार ने अपने पक्ष से बताया है कि रात में जब उनके पास मैसेज आया, तो उनकी पत्नी बबीता कुमारी ने उसका जवाब दिया। इसके बाद मैसेज का सिलसिला बढ़ गया और गलत मैसेज आया। जब उनकी पत्नी ने विरोध किया, तो दूसरे पक्ष के लोग उनके घर पर आकर उनकी पत्नी और परिवार के साथ मारपीट की।
शिक्षक ने लगाया आरोप
शिक्षक ने आरोप लगाया है कि उन पर और उनके परिवार के सदस्यों पर गलत आरोप लगाए गए और मारपीट की गई।आपातकालीन सेवा 112 की पुलिस ने दोनों पक्षों के जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया और उनका इलाज शुरू कराया। फिलहाल, दोनों पक्षों के लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल, इस पूरे मामले में न तो शिक्षक पक्ष और न ही लड़की के परिवार ने पुलिस में कोई आवेदन दिया है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर व्हाट्सएप पर गलत मैसेज करने का आरोप लगा रहे हैं।
नवादा से अमन की रिपोर्ट