बस कुछ घंटे और... फिर खाते में खटाखट आएंगे 10000 रुपये, 75 लाख महिलाओं के खाते में मोदी-नीतीश ट्रांसफर करेंगे मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त
Bihar Mahila Rojgar Yojana Kist: आज "मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना" की पहली किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की महिलाओं के खातों में 10-10 हज़ार रुपये ट्रांसफर करेंगे।
Bihar Mahila Rojgar Yojana Kist: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की आहट के बीच सियासी गलियारों में इस वक्त सबसे ज़्यादा चर्चा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की "मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना" की हो रही है। शुक्रवार 26 सितंबर को इस योजना की पहली किस्त के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की महिलाओं के खातों में 10-10 हज़ार रुपये ट्रांसफर करेंगे। यह रकम सिर्फ एक आर्थिक राहत नहीं, बल्कि चुनावी रणभूमि में नीतीश सरकार का बड़ा दांव माना जा रहा है।
पटना सहित पूरे राज्य में आयोजित कार्यक्रमों से लगभग 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में एक साथ 7500 करोड़ रुपये की राशि पहुंचाई जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि यह स्कीम सीधे तौर पर महिलाओं के वोट बैंक को साधने की कवायद है। नीतीश कुमार ने पिछले महीने इस योजना का एलान कर अपनी चुनावी रणनीति साफ़ कर दी थी।
बीते 7 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई और अब तक शहरी व ग्रामीण इलाक़ों की 1 करोड़ से अधिक महिलाएं इसमें आवेदन कर चुकी हैं। पहले चरण में 75 लाख लाभार्थियों को लाभ मिलेगा, जबकि शेष महिलाओं के लिए राशि अलग-अलग चरणों में जारी की जाएगी। अंदरखाने की ख़बर यह है कि चुनाव कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा से पहले हर पात्र महिला के खाते में पैसा भेज दिया जाएगा, ताकि चुनावी समीकरण नीतीश सरकार के पक्ष में मज़बूत हो सके।
हालांकि यह भी सच है कि इस कार्यक्रम की तारीख़ पहले 22 सितंबर तय थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे टाल दिया गया। अब 26 सितंबर को इसे ऐतिहासिक रूप देने की तैयारी है। बिहार की राजनीति में महिलाओं का वोट हमेशा निर्णायक रहा है। शराबबंदी से लेकर आरक्षण की नीतियों तक नीतीश कुमार बार-बार महिलाओं को केंद्र में रखकर अपनी राजनीतिक ज़मीन मज़बूत करते रहे हैं।