बिहार में बेखौफ अपराधियों का कहर, घर पर चढ़कर युवक को मारी गोली मार , मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-22 को किया जाम

Bihar Crime News: बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने अचानक घर पर हमला कर युवक को गोली मार दी।.....

Sitamarhi Crime
बिहार में बेखौफ अपराधियों का कहर- फोटो : reporter

Bihar Crime News: बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने अचानक घर पर हमला कर युवक राम मनोहर शर्मा उर्फ गणेश सिंह पर गोली चला दी। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।सीतामढ़ी जिले के गाढ़ा थाना क्षेत्र के लगमा में शुक्रवार को एक भयानक वारदात सामने आई। 

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में आक्रोश का माहौल बन गया। मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और विरोध जताने के लिए शव को लेकर एनएच-22 सीतामढ़ी-मुज़फरपुर मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे हाइवे पर लंबी वाहनों की कतार लग गई।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में लगातार बढ़ती बेखौफ वारदातें सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों ने बिना किसी डर के युवक को घर पर गोली मारकर हत्या कर दी, जो कि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे इलाके के लिए चिंता का विषय है।

पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर जाम हटवाने और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रहा है। गाढ़ा थाना और जिला प्रशासन ने कहा है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों का गुस्सा देखते हुए पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संघर्ष और बढ़ सकता है।

इस घटना ने सीतामढ़ी जिले में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रिपोर्ट- अविनाश कुमार