Bihar police transfer – तीन आईपीएस और 42 डीएसपी का ट्रांसफर, 51 डीएसपी को मिली पहली पोस्टिंग, नोटिफिकेशन जारी, देखे लिस्ट

Bihar police transfer - बिहार गृह विभाग ने चुनाव की घोषणा होने से पहले पुलिस महकमे में बड़ी संख्या में अधिकारियों का ट्रासफर किया है। जिसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Patna - बिहार चुनाव से पहले बिहार पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का ट्रांसफर  किया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार तीन आईपीएस और 96 डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। 

जारी नोटिफिकेशन में जिन तीन आईपीएस का ट्रांसफर किया गया है, उनमें जमुई स्थित बिहार विशेष सशस्त्र के कमांडेट हिमांशु त्रिवेदी को नागरिक सुरक्षा, पटना का एसपी बनाया गया है। वहीं सासाराम  बिहार विशेष सशस्त्र( कमांडेट) के कमांडेट अशोक कुमार सिंह को बिहार मानवाधिकार आयोग का एसपी बनाया गया है। 

इसी तरह सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय नाथनगर के   प्राचार्य 2018 बैच के आईपीएस रविश कुमार को बिहार पुलिस मुख्यालय(कार्मिक -2) का एसपी बनाया  गया है।

वहीं 42 डीएसपी का ट्रांसफर किया गया है। जबकि 51 डीएसपी रैंक के अधिकारियों को पहली पोस्टिंग भी की गई है।

इन तीन आईपीएस का हुआ ट्रांसफर


इन तीन आशु निरीक्षकों  का हुआ ट्रांसफर


इन 51 को मिली पहली पोस्टिंग



इन 42 डीएसपी का हुआ ट्रांसफर