प्रेम प्रसंग में 14 साल के किशोर की निर्मम हत्या, पानी भरे गड्ढे में मिला शव; परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
Badh/Patna - पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत पंडारक थाना क्षेत्र के भगवतीपुर करमौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ गुरुवार से लापता 14 वर्षीय किशोर सुजीत कुमार का शव शुक्रवार को पानी भरे एक गड्ढे से बरामद किया गया। मृतक सुजीत, जो कि बिहारी बीघा गांव का निवासी था, के शरीर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि किशोर की गला रेतकर और चाकू से गोदकर निर्मम हत्या की गई है और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को फेंक दिया गया था। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि वे अपने पाइल्स के ऑपरेशन के लिए पटना में थे और गुरुवार को ही घर लौटे थे। शाम करीब 7:20 बजे उनकी अपने बेटे सुजीत से आखिरी बार बात हुई थी, लेकिन रात 8 बजे जब वे घर पहुंचे तो बेटा गायब था। काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला, तो उन्होंने पुलिस की 'डायल 112' टीम को सूचना दी। पिता का गंभीर आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण उनके बेटे की जान गई।
उन्होंने बताया कि जिस घर में लड़की रहती थी, वहां एक बड़ा ट्रंक (बक्सा) रखा था जिस पर ताला लगा था। उन्होंने पुलिस से उस ट्रंक को खुलवाने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिसकर्मियों ने यह कहते हुए मना कर दिया कि "तुम ही कानून जानते हो क्या?" और वहां से चले गए। पिता का मानना है कि अगर पुलिस ने उस वक्त मुस्तैदी दिखाई होती और ट्रंक की तलाशी ली होती, तो शायद उनके बेटे की जान बच सकती थी या कम से कम शव बरामद हो जाता।
मृतक के पिता ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। उनके अनुसार, सुजीत की गांव के ही पास रहने वाली एक लड़की से बातचीत होती थी। आरोप है कि उसी लड़की ने सुजीत को फोन करके बुलाया था, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
पिता ने बताया कि 12 तारीख को उन्होंने उस नंबर पर कॉल भी किया था, लेकिन बाद में फोन स्विच ऑफ हो गया। सुजीत अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। पीड़ित पिता ने गृह मंत्री और प्रशासन से गुहार लगाई है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए।
घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ के एसडीपीओ आनंद कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। एसडीपीओ ने पुष्टि करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह विशुद्ध रूप से हत्या का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि शव के गले पर निशान पाए गए हैं, जो हत्या की ओर इशारा करते हैं।
एसडीपीओ के अनुसार, परिजनों ने पूछताछ में प्रेम प्रसंग की बात स्वीकार की है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों (Technical Evidence) के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (FSL) की टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि सुराग जुटाए जा सकें। पुलिस का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट