Bihar News: खाकी वालों के नाक के नीचे से लड़की को लेकर फरार हो गया युवक, मुंह ताकती रही पटना पुलिस

Bihar News: पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस के सामने ही युवक शेल्टर होम की एक लड़की को लेकर फरार हो गया। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है..

लड़की को लेकर भागा युवक
car rider absconded with a girl- फोटो : प्रतिकात्मक

Bihar News: पटना के गाय घाट शेल्टर होम की एक लड़की को कार सवार शातिर लेकर फरार हो गए। कार सवार उसे सात बच्चियों व पुलिस के सामने लेकर भागे हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों ने कुछ दूर तक गाड़ी से पीछा भी किया पर वह फरार हो गए। इस बाबत सिपाही पिंकी कुमारी ने शास्त्रीनगर थाना में केस दर्ज करा दिया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने के साथ ही उस लड़की का सुराग लगाने में जुटी है।

सुरक्षाकर्मी गाय घाट शेल्टर होम से आठ लड़कियों को प्रशिक्षण के लिए सक्षम अपना घर लेकर पहुंची थी। वहां पहुंचने के बाद सभी बच्चियों को एक-एक कर उतारा गया। पहले से ही एक शातिर कार लेकर वहां खड़ा था। इतने में आठ में से एक बच्ची अपनी गाड़ी से उतरते ही शातिर के कार में बैठ गई। महिला सिपाही जबतक कुछ समझ पाती तबतक युवक उसे कार में बैठाकर फरार हो गया। फिलहाल इस मामले में लापता लड़की और कार सवार युवक की तलाश जारी है।



पटना से अनिल की रिपोर्ट

 

Editor's Picks