Patna Airport: पटना से खाड़ी देश जाने वाले यात्रियों ने बड़ी संख्या में रद्द कराया टिकट, भारत-पाक तनाव के बीच कई फ्लाइट कैंसिल

Patna Airport: भारत द्वारा पाकिस्तान को दिए गए मुंहतोड़ जवाब के कारण देश में कई हवाईअड्डे बंद किये गए हैं. पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों ने बड़ी संख्या अपने टिकट कैंसिल कराए हैं.

Patna Airport- फोटो : news4nation

Patna Airport: भारत-पाकिस्तान के बीच जैसे-जैसे तनाव बढ़ रहा है वैसे-वैसे अब बिहार से खाड़ी देशों में जाने वाले लोग अपना टिकट कैंसिल करने लगे है. पिछले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में लोगों ने अपना अपना टिकट कैंसिल कराया है. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था. इसके बाद भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया जिससे पाकिस्तान को भारतीय सेना व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचाया है. एक ओर जहां सुरक्षा कारणों से भारत सरकार ने अपने कई हवाई अड्डों को नागरिक उड्डयन के लिए बंद कर दिया है तो पटना सहित देश के सभी हवाई अड्डे अलर्ट मोड पर हैं. 


बड़ी संख्या में टिकट कैंसिल

पटना से देश के कई शहरों के लिए उड़ान भरने वाले यात्री हों या फिर खाड़ी देशों में जाने वाले यात्री अब बड़ी संख्या में टिकट कैंसिल करा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार शाम तक 2800 यात्रियों ने अपने टिकट को रद्द कराया था जबकि खाड़ी देश, सऊदी अरब जैसे जाने वाले कनेक्टिंग विमानो से भी लोग अपने-अपने टिकट को रद्द कर रहे हैं. 30 जून तक 1000 से 1500 तक यात्री जो है वह अपने-अपने टिकट को रद्द कराए हैं. 


पटना एयरपोर्ट से 4 जोड़ी विमान 14 मई तक रद्द

तकनीकी कारणों से पटना एयरपोर्ट से चार जोड़ी विमान को 14 मई तक रद्द कर दिया गया है. चंडीगढ़ और भुवनेश्वर की उड़ने लगातार रद्द रह रही है. लिहाजा लोग लगातार अपने टिकट कैंसिल करा रहे हैं. इसके साथ ही  पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और भी बढ़ा दी गई है. पटना एयरपोर्ट से आज भी कई पुराने का परिचालन रद्द है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से यह  रद्द किया गया है. किसी प्रकार के नापाक हरकत को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा airport पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर श्वान दस्ता, बम निरोधी दस्ता सहित अन्य विशेष सुरक्षा बलों द्वारा हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. 


पाकिस्तान के 4 एयरबेस तबाह

भारतीय सेना ने अपने पराक्रम और शौर्य को दिखाते हुए पिछले 24 घंटे के दौरान पाकिस्तान की ओर से किये गए सभी हमलों को नाकाम किया है. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शनिवार को विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की साझा प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के 4 एयरबेस को तबाह किया है. पकिस्ता को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है.  कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर और पंजाब में रिहायशी इलाकों पर हमले किये गए हैं. इसमें स्कुल परिसर और अस्पताल भी शामिल है. पाकिस्तानी सेना की आक्रामक हमला जारी है. उन्होंने भारी हथियारों से हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. सुरक्षाबलों ने अधिकांश हमलों को नाकाम कर दिया, फिर भी कुछ जगहों पर सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया. 

अभिजीत की रिपोर्ट