Pawan Singh news -पवन सिंह ने तेज प्रताप को दिया जवाब, कहा – अपने से बड़ों को प्रणाम करना झुकना नहीं, मेरे संस्कार

Pawan Singh news - पवन सिंह और तेज प्रताप के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। जहां तेज प्रताप ने कहा था कि वह मेरे सामने भी झुक गए थे, वहीं पवन सिंह ने कहा कि बड़ों के सामने झुकना मेरा संस्कार।

Patna - भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह  के भाजपा में वापसी लगातार चर्चा मिल  रही  है। खास तौर पर उपेंद्र कुशवाहा के साथ वह जिस तरह  से मिले, वह हर किसी के लिए हैरान करनेवाला था। लोकसभा चुनाव में दोनों नेता आमने सामने थे। सभी जानते हैं कि पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को किस तरह का हार का सामने करने के लिए मजबूर  कर दिया था। 

ऐसे में जब पवन सिंह ने झुककर उपेंद्र कुशवाहा को प्रणाम किया तो इस पर कई तरह की  प्रतिक्रिया सामने आई। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा तेज प्रताप यादव के पोस्ट ने किया है। तेज प्रताप ने पवन सिंह की एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमें जिसमें उन्होंने कहा था कि पवन सिंह कभीलखनऊमें हमारे पैरों पर गिरे थे

तेज प्रताप ने दी थी ये नसीहत
 तेज प्रताप ने पवन सिंह को नसीहत देते हुए कहा था कि वे कलाकार हैं और उन्हें कलाकारी करनी चाहिए. राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि पवन सिंह का “बुद्धि और विवेक” काम नहीं कर रहा है। 

अब पवन सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने तेज प्रताप का नाम लिए बगैर लिखा कि ‘मेरे लिए इंसानियत मायने रखती है. अगर मेरे से बड़ा कोई मेरे सामने खड़ा है और मैंने उनको प्रणाम कर लिया तो क्या उसको झुकना बोलते हैं? अगर ऐसा है तो ठीक है, ये मेरा संस्कार है. जय माता दी।