पटना में मौत की रफ्तार पर सूझबूझ की जीत, अटल पथ पर चलती एम्बुलेंस में लगी भीषण आग, चालक ने मरीज को सुरक्षित निकाला

पटना के अटल पथ पर आज एक हृदयविदारक घटना होते-होते रह गई। मरीज को अस्पताल ले जा रही एक एम्बुलेंस अचानक आग का गोला बन गई। हालांकि, ड्राइवर की तत्परता ने एक ही परिवार के कई सदस्यों और मरीज को नई जिंदगी दी।

Patna -  राजधानी पटना के व्यस्ततम अटल पथ पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक मरीज को लेकर जा रही चलती एम्बुलेंस में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी एम्बुलेंस आग की लपटों से घिर गई। सड़क के बीचों-बीच धू-धू कर जलती गाड़ी को देख राहगीरों के बीच हड़कंप मच गया और ट्रैफिक पूरी तरह थम गया। 

चालक की बहादुरी: मौत के मुंह से सुरक्षित निकाला

इस भीषण हादसे के बीच एम्बुलेंस चालक ने अदम्य साहस और सूझबूझ का परिचय दिया। जैसे ही चालक को आग का एहसास हुआ, उसने तुरंत गाड़ी रोकी और अपनी जान की परवाह किए बिना एम्बुलेंस में सवार मरीज और उसके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। समय रहते सभी को बाहर निकालने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया और सभी की जान बाल-बाल बच गई। 

धमाके के डर से सहमे लोग, यातायात हुआ ठप

आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। एम्बुलेंस में मेडिकल उपकरण और ऑक्सीजन सिलेंडर होने की आशंका के चलते लोग पास जाने से कतरा रहे थे। अटल पथ जैसी महत्वपूर्ण सड़क पर हुई इस घटना के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। 

दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एम्बुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस प्रशासन ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए घटनास्थल की घेराबंदी की और राहत कार्य शुरू किया। 

यातायात बहाल करने की कवायद जारी

वर्तमान में अग्निशमन की टीम और पुलिस स्थिति को सामान्य करने में जुटी है। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर किनारे किया जा रहा है ताकि यातायात को फिर से सुचारू रूप से शुरू किया जा सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी या इसके पीछे कोई और तकनीकी कारण था।

Report - anil kumar