Bihar News: पटना में बड़ा हादसा, गंगा स्नान के दौरान नदी में डूबा शख्स, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: राजधानी पटना में गंगा नदी में डूबने से एक शख्स की मौत हो गई है। आनन फानन में इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी गई। फिलहाल युवक के शव की तलाश की जा रही है...

गंगा नदी में डूबा शख्स - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते दिन हुई झमाझम बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में हर दिन हादसों की खबरें सामने आ रही है। डूबने से कई लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं। ताजा मामला नदी थाना क्षेत्र के  सबलपुर विष्णु मंदिर गंगा घाट का है। जहां गुलमहियाचक निवासी हरेंद्र महतो आज सुबह गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वे गंगा की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाए और तेज धार में बह गए।

 गंगा स्नान के दौरान डूबा शख्स 

घटना की जानकारी मिलते ही घाट पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना नदी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू कर दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हरेंद्र महतो रोज सुबह गंगा स्नान के लिए आते थे, लेकिन आज यह हादसा हो गया। फिलहाल एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान जारी है।

खोजबीन में जुटी टीम 

गौरतलब है कि बीते दिन दिदारगंज के महमदपुर इलाके में भी दो बच्चों की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत और चिंता का माहौल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल टीम शव की तलाश कर रही है। 

पटना से रजनीश की रिपोर्ट