Patna Crime: बैंक में लोन का काम कराने गई महिला से छेड़खानी और मारपीट, पुलिस ने बैंककर्मी को पकड़ा
Patna Crime: पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित एक बैंक में लोन का काम कराने पहुंची महिला से बैंककर्मी ने छेड़खानी और मारपीट की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया।
छेड़खानी मामले में पुलिस की कार्रवाई- फोटो : social media
Patna Crime: पटना गर्दनीबाग थाना इलाके में स्थित एक बैंक में लोन का काम कराने पहुंची एक महिला के साथ बैंककर्मी ने छेड़खानी और मारपीट की। इस संबंध में महिला ने गर्दनीबाग थाने में आवेदन दिया है। अपने आवेदन में सिपारा की रहने वाली पीड़िता ने बताया है कि वह बैंक में लोन से संबंधित कार्य के लिए गयी थी। इसी दौरान वहां मौजूद कर्मी ने अभद्रता की और विरोध करने पर मारपीट की। गर्दनीबाग पुलिस ने बताया कि बैंक कर्मी को थाना पर लाया गया है। केस दर्ज किया जा रहा है।
क्या कहता है कानून
ऐसे मामलों में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 (महिला से छेड़छाड़) और धारा 323 (मारपीट) लागू होती है। अगर आरोप साबित होता है, तो आरोपी को दो से पांच साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट