तत्काल टिकट के नियमों में बदलाव का पहले दिन ही दिखा बड़ा असर, ट्रेनों में दिखने लगी खाली सीटें

PATNA -  रेलवे ने एक जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव का असर नजर आने लगा है। नियम को लागू  हुए अभी 24 घंटे का ही समय गुजरा  है। बिहार,यूपी से चलनेवाली  कई ट्रेनों में सीटें खाली नजर  आने लगी   है। इसकी जानकारी खुद यात्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए दे रहे हैं. रेल मंत्री ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि लोग उन्‍हें तत्‍काल टिकट के नए नियम के फायदे खुद ही बता रहे हैं।

एक दिन  में दिखने लगा असर

इससे पहले जहां दिल्‍ली-बिहार की ट्रेनों में तत्‍काल टिकट की सीटें कुछ ही मिनट में फुल हो जातीं थी, वहीं नए नियम लागू होने के  बाद अब इन रूटों पर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी सीटें खाली दिख रही हैं. दिल्‍ली से बिहार, बनारस और लखनऊ जाने वाली ट्रेनों में तत्‍काल कोटे की सीटें भी अब खाली दिखने लगी हैं। इन रुटों की ट्रेनों में बुकिंग शुरू होने के साथ ही तत्काल कोटे  की सीट फुल हो जाती थी, वहीं अब ये सीटें तत्‍काल बुकिंग खुलने के काफी देर बाद तक खाली दिख रही है।

भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई से तत्‍काल टिकट बुकिंग को लेकर नया नियम लागू किया है। इसके तहत अब तत्‍काल टिकट बुक करने के लिए आधार की जरूरत होगी। बिना आधार ऑथेंटिकेशन के तत्‍काल टिकट की बुकिंग नहीं हो सकेगी. रेलवे ने यह कदम तत्‍काल टिकट को लेकर जारी फर्जीवाड़े पर लगाम कसने के लिए उठाया है।

एजेंटों पर लगा लगाम

 अभी तक एजेंट ही बल्‍क में तत्‍काल टिकट बुक कर लेते थे, जिससे आम आदमी को जल्‍दी यहां टिकट नहीं मिल पाता है। अब रेलवे ने आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य बनाकर इस फर्जीवाड़े पर लगाम कस दी है और इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है।