पटना में उड़ान भरने से पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, रद्द की गई फ्लाइट

Patna - राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां एयर इंडिया की फ्लाइट को  तकनीकी खराबी आने के कारण उड़ान को रद्द  कर दिया गया है। बताया गया कि विमान उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार थी। लेकिन इससे पहले विमान  में खराबी की बात  सामने आ गई। जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या संख्या 2634 जिसे 10:40 पर पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरना था अचानक तकनीकी खराबी के कारण उसे रद्द कर दिया गया है इसके बाद यात्री परेशान दिखे।

 कई यात्री टिकट काउंटर पर अपना टिकट रीशेड्यूल करते दिखे, वहीं कुछ यात्री जिन्हें दिल्ली से बाहर देश जाना था वह काफी परेशान दिखे। उन्होंने बताया कि मुझे दिल्ली से अगली फ्लाइट पड़कर दूसरे देश जाना था।  लेकिन अब दिल्ली की फ्लाइट छूट जाने से आगे की भी कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई है और यहां एयर इंडिया केक कर्मचारियों के द्वारा कोई उचित उपाय नहीं किया जा रहा है।

कुछ  दिन पहले बिना लगेज पहुंची थी फ्लाइट

यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की पैसेंजर  को परेशानी का सामना करना पड़ा  है। इससे पहले बीते 21जून को यात्रियों को विमान से पटना भेज दिया गया, लेकिन उनका लगेज विमान में रखा ही नहीं गया. यात्रियों को एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि विमान में वजन ज्‍यादा होने के कारण यात्रियों के लगेज को विमान में नहीं रख गया. यह सुनने के बाद यात्री बेहद नाराज हो गए और उन्‍होंने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि किसी तरह से यात्रियों को मनाया गया।