Bihar News: पटना में AK-47 सहित दर्जनों गोलियां बरामद, पुलिस और बिहार एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, इतने लोग धराए

Bihar News: राजधानी पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रात भर चली छापेमारी में पुलिस ने AK-47 सहित दर्जनों गोलियां बरामद की है। पढ़िए आगे....

एके-47 बरामद - फोटो : social media

Bihar News:  राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस ने AK-47 सहित दर्जनों गोलियां बरामद की है। जानकारी अनुसार पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। मामला पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के चैरासी गांव का है। जहां रात भर चली छापेमारी में पुलिस ने AK-47 साथ ही दर्जनभर गोलियां बरामद की है। वहीं मौके से करीब आधा दर्जनों लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस छापेमारी अभियान में  बिहटा, मनेर, दानापुर सहित आसपास के आधा दर्जन थानेदार समेत पुलिस कर्मी और एसटीएफ के जवान शामिल थे।  

रात भर चली छापेमारी 

मिली जानकारी अनुसार जिले के मनेर थाना क्षेत्र के चौरासी गांव में पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में प्रतिबंधित अत्याधुनिक राइफल के साथ जिंदा गोलियां बरामद की गई है। वहीं मौके से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि बालू माफिया से जुड़े कुख्यात अपराधियों का जमावड़ा गांव में हुआ है। इसी सूचना पर पटना एसएसपी के निर्देश पर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने शनिवार की रातभर छापेमारी अभियान चलाया।

AK-47 सहित आधा दर्जन गोलियां बरामद

छापेमारी के दौरान एक घर से एके-47 राइफल और दर्जन  भर से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इतनी बड़ी जब्ती के बाद एसएसपी खुद मनेर के चौरासी गांव पहुंचे और पूरे अभियान की जानकारी ली। पटना पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई की विस्तृत जानकारी जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए साझा की जाएगी।

पटना से कुलदीप भारद्वाज की रिपोर्ट