Patna police: पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई! अवैध बालू खनन में संजय सिंह गैंग के चार अपराधी गिरफ्तार, AK-47 बरामद

Patna police: पटना पुलिस ने अवैध बालू खनन और रंगदारी वसूली में संलिप्त संजय सिंह गैंग पर बड़ी कार्रवाई की। चार अपराधी गिरफ्तार, AK-47 समेत हथियारों का जखीरा बरामद।

Patna police
पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई!- फोटो : news4nation

Patna police:  पटना पुलिस ने अवैध बालू खनन और रंगदारी वसूली में संलिप्त कुख्यात संजय सिंह गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। 24 अगस्त को बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद सोन नदी इलाके में संजय सिंह गैंग के गुर्गों द्वारा नाविकों से दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर रंगदारी वसूली की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पश्चिमी एसपी के नेतृत्व में डीएसपी और थानेदारों के साथ डीआयु की टिम ने छापामारी की। शनिवार रविवार की देर रात छापेमारी के  दरम्यान पुलिस टीम पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

दोनो तरफ से लगभग आधे घंटे से ज्यादा समय तक गोलियां चली ।जिसके बाद आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना के नेतृत्व में संजय राय (25 वर्ष, पिता सुख राम राय, थाना डोरीगंज, छपरा), सोनू कुमार सिंह (38 वर्ष, पिता स्व. राजनंद सिंह, थाना पालीगंज, पटना), अजित कुमार (20 वर्ष, पिता स्व. राजेश्वर राय, थाना चकिया, छपरा) और यश कुमार (19 वर्ष, पिता विकास प्रसाद, थाना नगर, भोजपुर) को धर दबोचा गया। इनके पास से एक AK-47, एक 315 बोर की रायफल, 160 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल बरामद हुए। बरामद कारतूस में 7.62 एमएम के 53, 315 बोर के 103 और 12 बोर के 04 कारतूस शामिल हैं।

इस संबंध में बिहटा थाना कांड संख्या 672/25 दर्ज कर अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है। छापामारी दल में दानापुर थाना के सह-थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज, पु.अ.नि. आशिष कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, बिट्टू कुमार, खगौल थाना के पु.अ.नि. संजीव कुमार और सिपाही दिलीप कुमार शामिल थे।पटना पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि ये गिरोह पांडव गिरोह से टूटकर अपना एक गैंग खड़ा कर दिया था जिस गैंग का सरगना संजय सिंह है ।फिलहाल संजय सिंह पर करवाई जारी है वही प्रतिबंधित हथियार  AK 47 इस गिरोह के पास और भी होने की संभावना है।बिहटा ,सहित कई थाना क्षेत्रों में अवैध बालू खनन को लेकर सिपाही ,फौजी और पांडव गैंग का बर्चस्व देखा गया है इन्हीं गैंग का गुर्गा संजय सिंह है जिसने एक अलग साम्राज्य स्थापित करने की कोशिश में लगा था फिलहाल इस गैंग के सदस्यों की जानकारी गिरफ्तार अपराधियों से मिली है जिसपर छापेमारी जारी है।

पटना से सुमित की रिपोर्ट