Bihar Budget Session : सड़कों को जाम मुक्त बनाने के लिए बिहार सरकार ने बनाई बड़ी योजना, विधानसभा में हुआ ऐलान, पुलों पर नहीं कर सकते यह काम
बिहार विधानसभा में बुधवार को पथ निर्माण विभाग के साथ खनन एवं भूतत्व विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और शिक्षा विभाग से संबंधित सवालों के जवाब मंत्री देंगे. इसमें मंत्री नितिन नवीन ने राज्य के पुलों को लेकर एक बड़ी घोषणा की.

Bihar Budget Session : बिहार विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को 12वें दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. भाजपा के अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कोइलवर पुल और उसके दोनों ओर सड़क पर लगने वाली जाम को लेकर सवाल किया. साथ ही उन्होंने वहां आए दिन जाम से लगने वाली परेशानी के लिए पुलिस को भी आड़े हाथों लिया. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में किसी भी पुल पर बड़े वाहनों को रोकने की अनुमति नहीं है. इससे पुल की क्षमता पर असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि कोइलवर पुल के साथ ही ही आसपास जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अलग अलग वैकल्पिक मार्गों का काम चल रहा है.
विधानसभा और विधान परिषद का एजेंडा
विधानसभा में आज अल्पसूचित और तारांकित प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे। इसके साथ ही ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। खनन एवं भूतत्व विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और शिक्षा विभाग से संबंधित सवालों के जवाब मंत्री देंगे। विधान परिषद में निवेदन समिति के 102वें प्रतिवेदन की प्रति सदन की मेज पर रखी जाएगी।
प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के एडमिशन का मामला गरमाया
मंगलवार को सदन में गरीब बच्चों के प्राइवेट स्कूलों में 25% नामांकन नहीं होने का मामला उठा। विपक्षी विधायकों ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। विधायक वेल में पहुंचकर टेबल पीटने लगे, जिससे सदन में अफरा-तफरी मच गई। स्पीकर ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, "टेबल पलटने की कोशिश मत कीजिए, परिणाम बुरा होगा। कैमरामैन ऐसे विधायकों पर फोकस करें, उन पर कार्रवाई होगी।"
CM नीतीश ने विपक्ष को दिया जवाब
हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक खड़े हो गए। उन्होंने कहा, "मेरे खिलाफ आप खूब बोलिए, मैं ताली बजाकर तारीफ करूंगा, लेकिन अगर कोई समस्या है तो लिखकर दीजिए। हम उस पर एक्शन लेंगे।" CM ने सदन में ही शिक्षा मंत्री को निर्देश दिया, "आप ध्यान से देखिए।" मुख्यमंत्री ने विपक्ष की शिकायत वाला कागज ACS (अपर मुख्य सचिव) के पास भिजवाकर मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, "कमजोर वर्ग के लिए हम रात-दिन काम कर रहे हैं।"