बिहार चुनाव के बीच लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में हुई सुनवाई, लालू-तेजस्वी को मिली राहत या टेंशन, जानें

Land For Job Case - जमीन के बदले नौकरी' (Land for Job) मामले में आज एक बड़ा अपडेट आया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टल गई है

New Delhi - बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जमीन के बदले नौकरी' (Land for Job) मामले में आज एक बड़ा अपडेट आया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टल गई है। अब इस हाई-प्रोफाइल मामले की अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी, जिस पर राजनीतिक दलों की निगाहें टिकी रहेंगी। जिसके बाद बिहार चुनाव के दौरान लालू प्रसाद यादव के परिवार को बड़ी राहत मिली है। 

इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कई अन्य लोग आरोपी हैं। सुनवाई टल जाने से बिहार चुनाव के बीच अन्य राजनीतिक दलों की निगाहें कहीं न कहीं कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई थी, लेकिन फिलहाल उन्हें अंतरिम राहत मिल गई है।

यह पूरा मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव केंद्र में रेल मंत्री थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस मामले में चार्जशीट दायर करते हुए आरोप लगाया था कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने जमीन के बदले उम्मीदवारों को रेलवे में नौकरी दी। सीबीआई के अनुसार, नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों के परिवारों ने बदले में अपनी जमीन लालू परिवार या उससे जुड़े लोगों के नाम कर दी थी।

सीबीआई ने अपनी जांच में पाया कि इस दौरान बिहार और झारखंड के कई लोगों से जमीन ली गई। जांच एजेंसी ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत कई लोगों पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप लगाए हैं।