Bihar Weather Update: पटना में कड़ाके की ठंड के बीच फुहारों वाली बारिश ने बढ़ाई थड़थड़ी, लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह, 5 डिग्री पहुंच सकता है पारा

Bihar Weather Update:

ठंड के बीच हल्की बारिश - फोटो : social media

Bihar Weather Update: बिहार में कड़ाके की ठंड जारी है। वहीं आज सुबह से पटना सहित बिहार के तमाम जिलों में बादलों का डेरा है। इसी बीच फुहारों वाली बारिश शुरु हो गई है। बारिश बहुत ही हल्की है लेकिन कनकनी बढ़ा दी है। सड़क पर निकले लोग बारिश के हल्के फुहारों को महसूस कर पा रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बीच इन फुहारों में और कनकनी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य का न्यूनतम पारा 3 डिग्री से. तक पहुंच सकता है। वहीं राजधानी पटना में सुबह सुबह हल्की फुहारों वाली बारिश ने कनकनी बढ़ाई है। बारिश भींगाने वाली नहीं है लेकिन थड़थड़ी बढ़ा दी है। 

पटना में हाड़कंपा देने वाली ठंड

मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 22 जिलों में कोल्ड-डे और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, इन जिलों में दिनभर धूप निकलने की संभावना नहीं है और न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया जा सकता है। कोहरे का असर रेल और हवाई यातायात पर भी साफ दिखाई दे रहा है। पटना जंक्शन से संचालित कम से कम 8 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि उड़ानों पर भी मौसम का प्रभाव पड़ा है।

ठंड का प्रकोप जारी 

मौसम विभाग का कहना है कि नए साल तक बिहार में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। अगले 4 से 5 दिनों तक कई जिलों में कोल्ड-डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट आने की संभावना है। सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि दिन में भी धूप कमजोर ही रहेगी। खासकर उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिलेगा।

ठंड से राहत मिलने के आसान नहीं 

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत और हिमालयी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार में देखने को मिल रहा है। इसके चलते प्रदेश में सर्द हवाएं प्रवेश कर रही हैं और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। फिलहाल अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।