नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण के पहले दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा की मुलाकात, ललन सिंह-संजय झा संग इन मंत्रियों के नाम पर लगेगी मुहर
Bihar News : बिहार में नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण में अब 48 घंटों का समय शेष है. वहीं नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के अतिरिक्त नई सरकार में किन लोगों को मंत्री पद मिलेगा इसे लेकर नामों को अंतिम रूप देने की कवायद दिल्ली में जारी है. मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह सुबह अमित शाह के आवास पर पहुंचे. वहीं जदयू में मंत्रियों के नाम और विधानसभा स्पीकर का पद किस दल को जाए इस पर बात करने के लिए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा सोमवार रात ही चार्टर्ड विमान से दिल्ली पहुंचे. वहीं मंगलवार को अमित शाह और जेपी नड्डा की मुलाकात अब बेहद खास हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट के गठन और मंत्री पदों की हिस्सेदारी को लेकर ललन सिंह व संजय झा भाजपा नेतृत्व से विस्तृत चर्चा करेंगे। इससे पहले रविवार को भी उनकी शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि सरकार में बराबर की हिस्सेदारी पर जदयू और भाजपा के बीच खींचतान जारी है। सबसे बड़ा विवाद विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर है—जदयू इसे अपने पास रखना चाहता है और बदले में विधान परिषद के सभापति का पद भाजपा को देने की पेशकश कर रहा है। जबकि भाजपा दोनों पद अपनी झोली में चाहती है।
मंत्री पद पर खींचतान
सूत्रों के हवाले से बीजेपी के 15 से 16 विधायक मंत्री बन सकते हैं। इसके अलावे जेडीयू से 14 मंत्री बन सकते हैं। इसके अतिरिक्त नीतीश कुमार भी जदयू कोटे से होंगे जो मुख्यमंत्री रहेंगे। वहीं चिराग पासवान की लोजपा को 3 मंत्री पद मिल सकता है जबकि जीतनराम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो के एक विधायक मंत्री बन सकते हैं। मंत्रिमंडल गठन में जातीय समीकरणों पर भी ध्यान दिया जाएगा.
एनडीए को प्रचंड बहुमत
एनडीए ने 202 सीट जीतकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। बीजेपी को 89 सीटें मिलीं तो जदयू को 85 सीटों पर सफलता मिली है। चिराग की लोजपा को 19, मांझी की हम को पांच तो उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो से 4 सीटों पर सफलता मिली।
विपक्ष को बड़ा झटका
विपक्ष में राजद के 25 तो कांग्रेस के 6 उम्मीदवार जीतकर आए। माले के तीन सीपीएम के के एक विधायक हैं। असदुद्दीन औवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने फिर से पांच सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल किया है तो मायावती कि बहुजन समाज पार्टी(बसपा) का एक उम्मीदवार जीतकर आया।