Amit Shah in Bihar : अमित शाह करेंगे बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद ! दो दिवसीय दौरे में एनडीए की जीत का देंगे सियासी मंत्र, लोकसभा चुनाव के बाद पहला दौरा
लोकसभा चुनाव के बाद गृहमंत्री अमित शाह पहली बार 29 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. वे 30 मार्च को गोपालगंज में सभा को संबोधित करेंगे. इसे बिहार विधान सभा चुनाव का शंखनाद माना जा रहा है.

Amit Shah in Bihar : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर 29 मार्च को बिहार आएंगे. 29-30 मार्च को दो दिवसीय दौरे के दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे जिसमें मुख्य रूप से 30 मार्च को गोपालगंज में वे एक राजनीतिक रैली को संबोधित करेंगे. अमित शाह के इस दौरे को बिहार विधानसभा चुनाव के शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है. बिहार में इसी वर्ष अक्तूबर -नम्वबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. उसके पहले गोपालगंज से अमित शाह पहली सियासी रैली कर जहां एनडीए को मजबूत करने की हुंकार भरेंगे, वहीं विरोधियों के खिलाफ अभी से बड़ी रणनीति के तहत वे प्रहार करते नजर आ सकते हैं.
लोकसभा चुनाव के बाद गृहमंत्री का यह पहला बिहार दौरा है. दो दिवसीय बिहार दौरे के तहत गृहमंत्री 29 मार्च की रात आठ बजे पटना आएंगे. 30 मार्च को गृहमंत्री बापू सभागार में 11 बजे से आयोजित सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. विभाग की ओर से पैक्स से संबंधित चलाई जा रही योजनाओं का शुभारंभ आर कुछ नई योजनाओं का उद्घाटन होगा.दिन के साढ़े 12 बजे वे पटना से गोपालगंज के लिए रवाना होंगे जहां रैली को संबोधित करेंगे. वहीं शाम में फिर से वे पटना आएंगे और राजकीय अतिथिशाला में एनडीए की बैठक होगी. इसमें सीएम नीतीश के साथ अन्य एनडीए घटक दल के नेता शामिल हो सकते हैं.
गोपालगंज में अमित शाह के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अतिरिक्त एनडीए के घटक दलों के अन्य वरिष्ठ नेता भी मंच साझा कर सकते हैं. इसमें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा प्रमुख चेहरे हो सकते हैं. हालांकि इसे लेकर फ़िलहाल पार्टी की ओर से कुछ भी नहीं कहा जा रहा है. वहीं शाह की इस रैली में गोपालगंज सहित पांच जिलों के भाजपा और एनडीए कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे. इसे लेकर पिछले दिनों ही बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने संबंधित जिलों के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी की थी.
दिलीप जायसवाल ने लिया जायजा
वहीं एक दिन पहले ही दिलीप जायसवाल छपरा भाजपा कार्यालय में 30 मार्च को माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की विशाल जनसभा की तैयारी के निमित्त आयोजित बैठक में शामिल हुए। इस दौरान सभी ने तैयारियों को लेकर अपने विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारीगण अपने दायित्वों को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
पटना में करेंगे बैठक
अमित शाह अपने बिहार दौरे के दौरान पटना में भाजपा के नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार इस दौरान पार्टी की बिहार में चुनाव को लेकर जारी तैयारियों, एनडीए के अन्य सहयोगी दलों के साथ ही बेहतर तालमेल, केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं का जन जन तक प्रचार करने पर जोर सहित विधान सभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए खास रणनीति पर काम करने का अहम सुझाव शाह दे सकते हैं.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
अमित शाह के दौरे को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासन सेवा के आठ अधिकारियों को गोपालंगज में ड्यूटी लगाया है.इसके साथ ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिन अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, उनमें सिकरहना के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राज कुमार, अमरेश कुमार वरीय उप समाहर्ता पूर्वी चंपारण, मनीष कुमार वरीय उप समाहर्ता सारण, मिन्टू चौधरी परीक्ष्य्मान वरीय उप समाहर्ता,सारण, विकास कुमार वरीय उप समाहर्ता सीवान, अमर ज्योति वरीय उप समाहर्ता सीवान, सुजीत कुमार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकरी नरकटियागंज, चन्द्रशेखर कुमारन भूमि सुधर उप समाहर्ता नरकटियागंज शामिल हैं. विधि व्यवस्था संधारण को लेकर इनकी तैनाती की जा रही है. ये सभी अधिकारी गोपालंगज समाहरणालय में 29-30 मार्च को प्रतिनियुक्त होंगे.