Amrit Bharat Express Train: 31 जुलाई से पटना-दिल्ली के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, उद्घाटन आज, रोजाना सफर और सस्ता किराया, रफ्तार से उड़ेंगे सपने"

Amrit Bharat Express: पटना से दिल्ली की दूरी अब और सुगम, सस्ती और तेज होने जा रही है। ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ 31 जुलाई से पटना-दिल्ली के बीच रोज चलेगी ...

अब दिल्ली दूर नहीं... और महंगी भी नहीं!- फोटो : social Media

Amrit Bharat Express: पटना से दिल्ली की दूरी अब और सुगम, सस्ती और तेज होने जा रही है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी से वर्चुअल माध्यम से ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। हालांकि उद्घाटन वाली यह ट्रेन विशेष होगी, जबकि इसका नियमित परिचालन 31 जुलाई से शुरू होगा।

 ट्रेन नंबर 22361 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस

 31 जुलाई से रोजाना चलेगी (राजेंद्रनगर से)

 1 अगस्त से दिल्ली से वापसी शुरू होगी

 ट्रेन की खासियतें:

पूरी तरह गैर-एसी ट्रेन, यानी आम आदमी के लिए सीधा तोहफा,कुल 22 कोच — सिर्फ स्लीपर क्लास, 559 बर्थ,दोनों छोर पर इंजन (पुश-पुल टेक्नोलॉजी)  जो स्पीड और बैलेंस को बढ़ाते हैं। बुकिंग शुरू हुई और शुरुआती घंटों में ही सीटें भरने लगीं।पटना से दिल्ली का किराया सिर्फ ₹560 होगा।

 स्टेशन व टाइमिंग (राजेंद्रनगर से नई दिल्ली):

स्टेशन    समय (रात)

राजेंद्रनगर टर्मिनल    07:45 बजे

पटना जंक्शन    08:00 बजे

दानापुर    08:23 बजे

आरा    08:54 बजे

बक्सर    09:38 बजे

डीडीयू    11:35 बजे

सूबेदारगंज    2:00 बजे

गोविंदपुरी    04:25 बजे

गाजियाबाद    12:23 बजे (अगले दिन)

नई दिल्ली    01:10 बजे दोपहर (अगले दिन)

 नई दिल्ली से वापसी (1 अगस्त से):

नई दिल्ली से रात 07:10 बजे रवाना होगी

सुबह 10:50 बजे पटना जंक्शन, फिर 11:45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल

गुरुवार को पटना से आरा के बीच इसका ट्रायल किया गया। 100 किमी/घंटा तक की रफ्तार, कहीं-कहीं 70 तो कहीं 45 किमी/घंटा के स्पीड से ट्रायल हुआ।

क्यों है ये ट्रेन खास?

बिना एसी सबसे तेज ट्रेन है जिसमें स्लीपर क्लास में हाई-स्पीड अनुभव किया जाएगा। साथ हीं इसकी सवारी यह सस्ती, आरामदायक और हाई-टेक होगी। हर रोज यात्रा के लिए भरोसेमंद विकल्प मिलेगा।बहरहाल अमृत भारत एक्सप्रेस आम जनता के सपनों की सवारी बनकर पटना से दिल्ली तक दौड़ने को तैयार है।अब दिल्ली दूर नहीं... और महंगी भी नहीं!