Bihar Elections 2025: नीतीश कैबिनेट ने 125 यूनिट फ्री बिजली को दी मंजूरी, जानें कब से बिहार के उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
Bihar Elections 2025 - बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने बड़ा सियासी दांव चल दिया है। आज नीतीश कैबिनेट ने बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

Patna - विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। नीतीश सरकार की कैबिनेट ने 125 यूनिट फ्री बिजली देने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत आगामी एक अगस्त से इसका लाभ बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी।
इसके लिए बिहार सरकार ने 3797 करोड़ की राशि बिजली विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं इसके साथ ही 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा लगाने के लिए कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को पूर्ण वित्तीय सहायता सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी।
एक दिन पहले सीएम ने की थी घोषणा
सीएम नीतीश ने एक दिन पहले ही अपने एक्स हैंडल पर इसकी घोषणा की थी। सीएम नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, "हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ होगा।" यह घोषणा निश्चित तौर पर आगामी चुनावों में वोटरों को लुभाने के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकती है।
इस घोषणा के साथ ही, नीतीश सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की भी बात कही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले तीन वर्षों में, इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नज़दीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा। यह क़दम न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से लाभ पहुँचाएगा, बल्कि राज्य को हरित ऊर्जा की दिशा में भी आगे बढ़ाएगा।
विशेष रूप से, कुटीर ज्योति योजना के तहत आने वाले अत्यंत निर्धन परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी, जबकि शेष उपभोक्ताओं को भी सरकार उचित सहयोग देगी। नीतीश कुमार के अनुसार, इस पहल से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई खर्च नहीं लगेगा, और साथ ही राज्य में अगले तीन वर्षों में अनुमानित 10 हज़ार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।
यह ऐलान विपक्ष के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है, क्योंकि यह सीधे तौर पर आम जनता को प्रभावित करेगा। चुनावों से ठीक पहले इस तरह की लोक-लुभावन घोषणा बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय लिख सकती है। क्या यह 'मुफ़्त बिजली' का दांव नीतीश कुमार को फिर से सत्ता की कुर्सी तक पहुँचा पाएगा, यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा