Amrit Bharat Train: बिहार के इन 8 स्टेशनों से चलेगी 16 बोगियों वाली अमृत भारत ट्रेन, देश के इन शहरों तक सफर होगा आसान और सस्ता
Amrit Bharat Train: बिहार के 8 स्टेशनों से 16 बोगियों वाली अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। जिसमें आठ स्लीपर और आठ जनरल कोच शामिल होंगे। इन ट्रेनों के परिचालन से इन शहरों में सफर आसान होगा।
Amrit Bharat Train: बिहार के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य के पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गया, पूर्णिया, दानापुर समेत आठ स्टेशनों से जल्द ही अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक इन ट्रेनों का रैक तैयार हो चुका है और अब केवल एनओसी की प्रक्रिया पूरी होना बाकी है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, समय सारिणी जारी कर दी जाएगी।
अमृत भारत ट्रेनों की विशेषताएं
इन ट्रेनों का रैक 16 बोगियों का होगा। जिसमें आठ स्लीपर और आठ जनरल कोच शामिल होंगे। अमृत भारत ट्रेनों को इंदौर, सूरत, आनंद विहार, कोलकाता, हावड़ा और बेंगलुरु सहित देश के प्रमुख महानगरों तक चलाने की योजना है। इससे न केवल रेल ट्रैफिक आसान होगा बल्कि यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना भी बढ़ेगी। साथ ही ट्रेनों में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
मुजफ्फरपुर को दो वंदे भारत की सौगात
इसके साथ ही मुजफ्फरपुर को दो और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है। पहली ट्रेन अयोध्या कैंट से पटना के बीच चलेगी, जो अयोध्या धाम, बस्ती, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र होकर पटना पहुंचेगी।
पूर्णिया दानापुर वंदे भारत ट्रेन
दूसरी ट्रेन पूर्णिया से दानापुर के बीच चलेगी, जो मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र होते हुए दानापुर पहुंचेगी। रेलवे ने बताया कि इन दोनों वंदे भारत ट्रेनों की समय सारिणी फिलहाल तैयार की जा रही है। बिहार को रेलवे एक के बाद एक बड़ी सौगात दे रही है। राज्य में पूजा स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है।