Bihar News : पटना में कोचिंग छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प, तीन से चार छात्र हुए जख्मी, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News : पटना में कोचिंग के छात्रों के बीच हिंसक झडप हो गयी. इस घटना में 3-4 छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.....पढ़िए आगे

Bihar News : पटना में कोचिंग छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प, त
छात्रों के बीच झड़प - फोटो : ANIL

PATNA : राजधानी में निजी कोचिंग के छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई है जिसमें 3 से चार छात्रों को गंभीर चोटें आई है। मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कमला नेहरू नगर के पास का है जहां छात्रों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है। 

बताया जा रहा है कि स्कूली छात्र( pw) विद्यापीठ में पढ़ते है और छात्रों के दो गुटों में विवाद होने के बाद ये घटना हुई है जिसमें छात्र घायल हुए हैं। 

कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर खुद पहुंच मामले का अनुसंधान किया है। (PW)के कार्यालय में पहुंच छानबीन भी इस विवाद को लेकर की है। घायल छात्रों ने इस घटना के बावत अपने अभिभावकों और स्कूल प्रशासन को जानकारी नहीं दी है ।

घायल छात्रों ने बताया कि कोचिंग छात्रों के साथ कुछ बाहरी लोगों द्वारा धारदार और लाठी डंडों से हमला किया गया है फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट