Anant Singh : 'लालू जी के 15 गो सीट पूरते पूरते दम फूल जाएगा'...जेल से निकलते ही अनंत सिंह का बड़ा ऐलान, निशांत को लेकर कह दी बड़ी बात

Anant Singh : मोकामा के बाहुबली नेता अनंत सिंह जेल से बाहर आते ही सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसी कड़ी में अनंत सिंह ने लालू यादव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। पढ़िए आगे..

अनंत सिंह का बड़ा हमला- फोटो : news4nation

Anant Singh :  मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आते ही अनंत सिंह   विपक्ष पर हमलावर हैं। अनंत सिंह ने दावा किया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में राजद को 15 से 16 सीट की मिलेगी। दअरसल, news4nation से बातचीत के दौरान बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने कहा कि, 'लालू यादव को 15 गो सीट लाने में दम फूल जाएगा'। राजद को 15 से 16 सीट मिलेगी। 

लालू यादव पर बड़ा हमला

वहीं उन्होंने आगे कहा कि, नीतीश और भाजपा को बाकी की सीट मिलेगी, केवल 15, 16 सीट छोड़ कर। अनंत सिंह ने दावा किया है कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बनने जा रही है। यही नहीं अनंत सिंह ने भी कहा कि, अगर 10 साल तक और बिहार में नीतीश सरकार रही तो वो नीतीश कुमार को सोना से तोलवाएंगे। 

निशांत को लेकर बड़ा बयान

अनंत सिंह से जब सीएम नीतीश के बेटे निशांत के राजनीति में आने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, आना चाहिए, कुल अनपढ़ अनपढ़ आ रहा है, वो तो विद्वान है, पढ़ा लिखा है। वहीं अनंत सिंह ने तेजस्वी यादव को सातवीं फेल बताते हुए कहा कि, तेजस्वी यादव की यही खूबी है कि वो लालू यादव के बेटे हैं।

आज करेंगे रोड शो

गौरतलब हो कि, छोटे सरकार के नाम से जाने जाने वाले मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह बुधवार को बेउर जेल से बाहर आ गए. उनके जेल से बाहर आने पर बड़ी संख्या में मौजूद उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया. मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह  को एक दिन पहले ही सोनू-मोनू गोलीकांड में पटना हाई कोर्ट से जमानत  मिली थी. जेल से बाहर आने पर वे गुरुवार 7 अगस्त को सबसे पहले अपने चुनावी क्षेत्र मोकामा जाएंगे. उनकी ओर से कहा गया है कि  7 अगस्त को सुबह 9 बजे पटना से निकलेंगे और अपने क्षेत्र मोकामा जायेगे. वे मोकामा विधानसभा क्षेत्र के बाहा पर तक रोड शो में जनता का अभिवादन करते जाएंगे।

पटना से रंजीत की रिपोर्ट