Love Marriage:इश्क का सौदा, सोशल मीडिया से सात फेरे, फिर प्रेमी पर लगा संगीन आरोप
Love Marriage: जिस प्यार ने "हम तुम एक कमरे में बंद हों..." से शुरू होकर "सात जन्मों तक साथ निभाएंगे" तक छलांग लगाई थी, वो ...

Love Marriage: सोशल मीडिया की चकाचौंध में पनपी मोहब्बत ने कब्रगाह की राह पकड़ ली। समस्तीपुर की बेटी निशा, जिसने फेसबुक फ्रेंड रवि कुमार से सात जन्मों की कसमें खाईं थीं, उसी रवि ने एक जन्म भी पूरा होने से पहले उसे मौत के घाट उतार दिया।गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र से एक हैवानियत से भरी मोहब्बतनामा वारदात सामने आई है।जिस प्यार ने "हम तुम एक कमरे में बंद हों..." से शुरू होकर "सात जन्मों तक साथ निभाएंगे" तक छलांग लगाई थी, वो अब चार दीवारी में चीख़ और राख बनकर रह गया।
निशा की हत्या की ये सनसनीखेज कहानी उस समाज को आईना दिखाती है, जहां मोहब्बत अब एप डाउनलोड करने जितनी आसान, और इंसान को मिटा देने जितनी बेरहम होती जा रही है।शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के जौनापुर गांव की रहने वाली निशा की सोशल मीडिया पर रवि कुमार पासवान से जान-पहचान हुई। रवि, सिंघापुर गांव (टिकारी, गया) का रहने वाला है। दिलचस्प बात ये कि दोनों का विवाह परिवार की सहमति से 14 मई 2024 को हुआ था। परंतु चंद महीनों में ही हसीनों के वादों की जगह हाथों के तमाचे और गालियों की गूंज ने ले ली।
4 अगस्त को रवि के घरवालों ने फोन कर बताया कि "निशा गिर गई है, अस्पताल में है", पर जब मायके वाले पहुंचे, तो बेटी की लाश भी राख बन चुकी थी।निशा के पिता पप्पू महतो ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि यह गिरने से हुई मौत नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या है। निशा को पीट-पीटकर मार डाला गया और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया गया। ये कहानी अब सिर्फ़ मोहब्बत की नहीं, बल्कि विश्वास की हत्या, कानून की चुनौती, और समाज की खामोशी की भी बन चुकी है।
रवि कुमार समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी अभी भी फरार हैं।"लव यू टू डेथ" अब महज फिल्मी डायलॉग नहीं, हकीकत बनती जा रही है।प्यार में पागल कहानियाँ बहुत देखी थीं, मगर प्यार में जलती लाशें अब आम होती जा रही हैं।डिजिटल दिल जोड़ते हैं, मगर इंसानी दरिंदगी तोड़ देती है।