दक्षिण बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए एरिस्टो फार्मा के एमडी भोला बाबू कर रहे बड़ी मदद, हर पीड़ित तक सहायता पहुँचाने का लिया संकल्प

फल्गु नदी में बाढ़ आने से जहानाबाद, नालंदा, नवादा एवं निकटवर्ती जिलों में कई इलाकों में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बाढ़ प्रभावितों को मदद के लिए एरिस्टो फार्मा के एमडी भोला बाबू ने बड़ी घोषणा की है.

Aristo Pharma MD Bhola Babu- फोटो : news4nation

Bihar News: दक्षिण बिहार के कई जिलों में बाढ़ से हालात चिंताजनक हो गया है. फल्गु नदी में बाढ़ आने से कई जगहों पर फल्गु नदी में बने तटबंध को तोड़ दिया है जिससे जहानाबाद, नालंदा, नवादा आदि जिलों में न सिर्फ सड़कों पर पानी आने से आवागमन बाधित हुआ है बल्कि आम जन जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. नदी के बहाव क्षेत्र में निचले इलाकों में बसे गांव डूब गए हैं. वहीं धान की फसलों के तैयार खेतों में भी पानी भर जाने से किसानों को बड़ी परेशानी हुई है. 


बाढ़ की इस विभिषिका के बीच बिहार के बड़े उद्योगपति और एरिस्टो फार्मा के एमडी भोला बाबू ने पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि जहानाबाद, नालंदा, नवादा एवं निकटवर्ती जिलों के ग्रामीण इलाकों में आई बाढ़ ने ग्रामीणों के बड़े स्तर पर घरों, खेतों और आम जीवन को प्रभावित किया है। संकट के इस दौर में पीड़ा, आँसू और बेबसी से कोई परेशान ना हो इसके लिए अरिस्टो फार्मा हर संभव मदद कर रही है। बाढ़ के यह समय मानवता की सबसे बड़ी परीक्षा का वक्त है । इसके लिए राहत के तहत लोगों को जरूरी भोजन, पीने का पानी, दवाईयाँ और सुरक्षित आश्रय उपलब्द्ध कराया जाएगा । कोई भी पीड़ित बिना सहायता के नहीं रहे यह हमारा संकल्प है ।


साथ ही किसानों को मुआवजा, बच्चों की शिक्षा में सहायता और पुनर्वास की योजनाओं पर तेजी से काम हो इसके लिए C.S.R. योजना अन्तर्गत Arisma Charitable Trust के अधिकारियों एवं इससे संबंधित कर्मियों को यथा संभव अविलंब मदद करने हेतु निर्देश दिया जा चुका है। निजी स्तर से भी हर संभव मदद कराने की कोशिश करेंगे एवं सरकार से भी पूर्ण सहायता हेतु आग्रह करेंगें ताकि बाढ़ प्रभावित हर व्यक्ति तक मदद पहुँचेगी - यही हम सबका संकल्प है।


जलमग्न इलाकों में बढ़ी परेशानी 

जलमग्न इलाकों से आ रही तस्वीरों और वीडियो में आम लोगों के परेशानी उजागर हो रही है. कई जगहों पर बाढ़ का पानी सड़क पर आ गया है. वहीं कुछ जगहों पर आवासीय इलाकों तक पानी पहुंच जाने से लोगों को परेशानी हुई है. राहत एवं बचाव को लेकर जहानाबाद, नालंदा, नवादा आदि जिलों में प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गए हैं.