Anand Mohan On Lalu Prasad Yadav: बिहार की सियासत में बयानबाजी हुई तेज! आनंद मोहन का लालू और तेजस्वी पर पलटवार, बोले-'जनता अराजकता नहीं, विकास को चुनेगी'

Anand Mohan On Lalu Prasad Yadav: बिहार चुनाव 2025 को लेकर बाहुबली नेता आनंद मोहन ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर पलटवार किया। कहा— “जनता अराजकता नहीं, शांति और विकास को तवज्जो देगी।”

आनंद मोहन का लालू और तेजस्वी पर पलटवार- फोटो : social media

Anand Mohan On Lalu Prasad Yadav: बिहार की सियासत में बयानबाज़ी लगातार तेज़ हो रही है।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के तंज के बाद अब बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह ने तीखा पलटवार किया है। इससे पहले लालू यादव के सोशल मीडिया पोस्ट किया था कि 6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह। इस पर 

पर प्रतिक्रिया देते हुए आनंद मोहन ने कहा कि अगर हार जाएंगे तो कहेंगे वोट चोरी हो गई और जीत जाएंगे तो कहेंगे जनमत की जीत हुई।यही है उनका दोहरा मापदंड।”उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब “भावनाओं या जातीय समीकरणों” से नहीं, बल्कि शांति और विकास के आधार पर वोट देगी।

तेजस्वी यादव पर हमला 14 तारीख को फिर रोएंगे वोट चोरी का रोना”

तेजस्वी यादव के बयान 14 तारीख ऐतिहासिक दिन होगा पर भी आनंद मोहन ने निशाना साधा।उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक दिन तो जरूर होगा, लेकिन किस विश्वास पर?जब खुद कहते हैं कि वोट चोरी होती है, तो फिर जनमत की बात कैसी?बंगाल, तेलंगाना, झारखंड में जीतने पर कहते हैं जनमत की जीत और महाराष्ट्र, हरियाणा या दिल्ली में हारने पर वोट चोरी का राग अलापते हैं।”आनंद मोहन ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि 14 नवंबर को जब नतीजे आएंगे फिर वही राग सुनाई देगा कि वोट चोरी हो गया।”उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की दिशा पकड़ी है और जनता “अराजकता की राजनीति” से दूर रहना चाहती है।

जो पलटू चाचा कहते हैं, वो खुद घोलटू भतीजा हैं

तेजस्वी यादव की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर की गई टिप्पणी अब वे सरकार चलाने लायक नहीं रहे” — पर आनंद मोहन ने जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जो लोग नीतीश जी को ‘पलटू चाचा’ कहते हैं,वे खुद घोलटू भतीजा’ क्यों हैं?

वही बार-बार जाकर उपमुख्यमंत्री बनते हैं।अगर नीतीश अस्वस्थ हैं, तो बताइए कौन है जो बिहार में बैठकर पूरे देश की राजनीति को अपनी उंगलियों पर नचा रहा है?”आनंद मोहन ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के विकास और स्थिरता की गारंटी हैं,जबकि विपक्ष केवल “वोट बैंक और सत्ता की लालसा” में बयानों की राजनीति कर रहा है।

जनता अराजकता नहीं, शांति और विकास को चुनेगी

आनंद मोहन ने स्पष्ट कहा कि बिहार की जनता अब अराजक राजनीति से ऊब चुकी है।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब समझदार है।वे अराजकता नहीं, शांति और विकास को तवज्जो देती है।नीतीश कुमार ने बिहार को विकास के पथ पर दौड़ाया है और आगे भी दौड़ाते रहेंगे।उन्होंने कहा कि “लालू-तेजस्वी की राजनीति सिर्फ आरोप और भ्रम फैलाने तक सीमित है, जबकि एनडीए सरकार ने शिक्षा, सड़क, बिजली और रोजगार जैसे क्षेत्रों में ठोस काम किया है।