Bharat Taxi: ओला–उबर को करारा झटका, आज से 'भारत टैक्सी' सेवा की शुरुआत, सफर का किराया होगा आधा, जानिए खासियत

Bharat Taxi:भारत टैक्सी कोई निजी कंपनी का ऐप नहीं है। इसे ‘सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड’ द्वारा संचालित किया जाएगा। यह दुनिया का पहला नेशनल मोबिलिटी प्लेटफॉर्म है, जिसका स्वामित्व पूरी तरह ड्राइवरों के पास होगा।

Bharat Taxi- फोटो : social media

Bharat Taxi: नए साल का आगाज हो गया है। पूरे देश में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। इसी बीच ओला-उबर से यात्रा करने वाले यात्रियों को लिए राहत वाली खबर सामने आई है तो वहीं ओला उबर कंपनियों को झटका देने वाली खबर भी सामने आई है। ओला-उबर की शुरुआत से लोगों के लिए सफर करना आसान हो गया है लेकिन ओला उबर या रैपिडो के मनमने किराए और हाई सर्द प्राइसिंग यात्रियों के लिए सिर दर्द से कम नहीं है। ऐसे में सरकार ने एक ऐसा विकल्प पेश किया है। जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। 

आज से शुरु होगा भारत टैक्सी ऐप 

दरअसल, 1 जनवरी 2026 से ‘भारत टैक्सी’ ऐप पूरे देश में अपनी सेवाएं शुरू करने जा रहा है। सहकारिता मंत्रालय की इस पहल की पुष्टि गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संसद में की है। उन्होंने कहा कि यह ऐप ड्राइवरों को निजी कंपनियों की निर्भरता से मुक्त करेगा और उन्हें सीधे यात्रियों से जोड़ेगा। भारत टैक्सी कोई निजी कंपनी का ऐप नहीं है। इसे ‘सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड’ द्वारा संचालित किया जाएगा। यह दुनिया का पहला नेशनल मोबिलिटी प्लेटफॉर्म है, जिसका स्वामित्व पूरी तरह ड्राइवरों के पास होगा। इस ऐप को AMUL, IFFCO, NABARD, NAFED, NDDB और KRIBHCO जैसी देश की प्रमुख सहकारी संस्थाओं ने मिलकर तैयार किया है। फिलहाल दिल्ली और गुजरात में इसके साथ 51 हजार से अधिक ड्राइवर जुड़ चुके हैं।

ड्राइवरों से नहीं लिया जाएगा कोई कमीशन

निजी कैब एग्रीगेटर कंपनियां ड्राइवरों की कमाई का 20 से 30 प्रतिशत तक कमीशन काट लेती हैं। भारत टैक्सी में यह कमीशन पूरी तरह शून्य होगा। यानी यात्री जो भी किराया देगा, उसका 100 प्रतिशत हिस्सा सीधे ड्राइवर को मिलेगा। इसके अलावा सहकारी मॉडल के तहत ड्राइवरों को मुनाफे में हिस्सेदारी, वार्षिक डिविडेंड और बीमा जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।

यात्रियों को क्या मिलेगा फायदा

भारत टैक्सी में सर्ज प्राइसिंग की कोई व्यवस्था नहीं होगी। किराया पारदर्शी और तय रहेगा, जिससे पीक ऑवर्स में अचानक बढ़े किराए से यात्रियों को राहत मिलेगी। दिल्ली पुलिस के सहयोग से एक मजबूत सुरक्षा तंत्र तैयार किया गया है, जिसमें लाइव लोकेशन शेयरिंग और ड्राइवरों का सख्त वेरिफिकेशन शामिल है। इस ऐप पर बाइक, ऑटो, टैक्सी और बड़ी गाड़ियों की सुविधा एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी। यात्रियों और ड्राइवरों के लिए 24x7 कस्टमर केयर और तकनीकी सहायता भी उपलब्ध रहेगी।

कैसे करें डाउनलोड

भारत टैक्सी ऐप का सॉफ्ट लॉन्च दिल्ली और गुजरात में पहले ही किया जा चुका है। इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यात्रियों के लिए ‘Bharat Taxi’ और ड्राइवरों के लिए ‘Bharat Taxi Driver’ नाम से अलग-अलग ऐप उपलब्ध हैं। सरकार का दावा है कि भारत टैक्सी न केवल कैब सेवाओं में पारदर्शिता लाएगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में समृद्धि बढ़ाने और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने में भी अहम भूमिका निभाएगी।