125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा को भोला बाबू ने सराहा, सीएम नीतीश की पहल को बिहार के विकास का बताया द्योतक

अरिस्टो फार्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए 125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा को बिहारवासियों के लिए बड़ी सौगात बताया है.

Free Electricity- फोटो : news4nation

Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा को अरिस्टो फार्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने इसे आम लोगों को आर्थिक राहत और उनक विकास का द्योतक बताया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि मैं बिहार सरकार का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने आम जनता की जरूरतों को समझते हुए 125 यूनिट फ्री बिजली की ऐतिहासिक योजना की शुरुआत की है। यह कदम न केवल आम लोगों को आर्थिक राहत देगा, बल्कि राज्य के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


सीएम नीतीश की जनहितकारी योजना 

उन्होंने कहा कि आज जब महँगाई लगातार बढ़ रही है, ऐसे में बिजली जैसी अनिवार्य सेवा पर मिलने वाली यह राहत लाखों गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए वरदान साबित होगी। छोटे दुकानदार, किसान, छात्र और गृहणियाँ — सभी को इससे सीधा लाभ मिलेगा। इस योजना से उन परिवारों को बड़ा सहारा मिलेगा, जिनकी आमदनी सीमित है और बिजली का बिल एक बड़ी चिंता बना रहता था। यह पहल सामाजिक न्याय और जनकल्याण की दिशा में एक ठोस कदम है। इससे ऊर्जा की बचत को भी बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि लोग तय सीमा के भीतर बिजली का उपयोग सोच-समझकर करेंगे।


उन्होंने कहा कि इस जनहितकारी योजना के लिए  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  एवं पूरी सरकार को धन्यवाद देता हूँ और आशा करता हूँ कि आगे भी ऐसी योजनाओं से जनता का जीवन और अधिक सुगम और समृद्ध बनेगा। 


सीएम नीतीश ने किया बड़ा ऐलान 

गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ होगा।"


इस घोषणा के साथ ही, नीतीश सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की भी बात कही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले तीन वर्षों में, इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नज़दीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा। यह क़दम न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से लाभ पहुँचाएगा, बल्कि राज्य को हरित ऊर्जा की दिशा में भी आगे बढ़ाएगा।


कुटीर ज्योति योजना की घोषणा 

विशेष रूप से, कुटीर ज्योति योजना के तहत आने वाले अत्यंत निर्धन परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी, जबकि शेष उपभोक्ताओं को भी सरकार उचित सहयोग देगी। नीतीश कुमार के अनुसार, इस पहल से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई खर्च नहीं लगेगा, और साथ ही राज्य में अगले तीन वर्षों में अनुमानित 10 हज़ार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी