BLO salary hike: वोटर लिस्ट रिवीजन के बीच चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, बीएलओ के मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी, अब मिलेगा 24 हजार रुपये
BLO salary hike:बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट रिवीजन अभियान के बीच चुनाव आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और इससे जुड़े अन्य निर्वाचन कर्मियों के लिए मानदेय में बड़ी बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
Bihar News:बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट रिवीजन अभियान के बीच चुनाव आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और इससे जुड़े अन्य निर्वाचन कर्मियों के लिए मानदेय में बड़ी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। पहले ₹6000 रुपया मिलता था। अब ₹12,000 मिलेगा। साथ ही, ₹6000 विशेष भत्ता (मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य हेतु) मिलेगा।नीतीश सरकार की ओर से भी अलग से ₹6000 की एकमुश्त सहायता राशि देगी। कुल मिलाकर बीएलओ को ₹24,000 मिलेंगे।
सुपरवाइजर, ERO व AERO के लिए क्या बदला?
पद पहले का मानदेय अब का मानदेय/भत्ता
बीएलओ सुपरवाइजर ₹12,000 ₹18,000
सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO) कोई भत्ता नहीं ₹25,000
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) कोई भत्ता नहीं ₹30,000
बीएलओ को अतिरिक्त ₹1000 अब बढ़कर ₹2000 10 वर्षों से बीएलओ और सुपरवाइजर के मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।बिहार से शुरू हुई मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया अब देशभर में लागू की जाएगी।इसलिए चुनाव आयोग ने नई दरें पूरे देश के लिए लागू करने का फैसला लिया है।आयोग का यह आदेश शनिवार को सार्वजनिक किया गया।बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह संशोधन बीएलओ और निर्वाचन कर्मियों का मनोबल बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।इससे वोटर लिस्ट अपडेटिंग का काम तेज़, पारदर्शी और सटीक तरीके से होने की उम्मीद है।