Bihar Police News: पटना में बड़े IPS की जबरदस्त कुटाई, भोरे भोरे बड़े वर्दी वाले साहब ने थाने से लगाई गुहार, बाप रे ! बचा लो
Bihar Police News: पटना की सियासत और पुलिस महकमे में उस समय भूचाल आ गया जब एक वरीय IPS अधिकारी (महानिरीक्षक स्तर) के साथ मारपीट का मामला सीधे थाने तक जा पहुँचा।
Bihar Police News: पटना की सियासत और पुलिस महकमे में उस समय भूचाल आ गया जब एक वरीय IPS अधिकारी (महानिरीक्षक स्तर) के साथ मारपीट का मामला सीधे थाने तक जा पहुँचा। यह घटना किसी साधारण अफसर से जुड़ी नहीं, बल्कि बिहार कैडर के उस अधिकारी से जुड़ी है, जिनकी गिनती कड़क और तेज-तर्रार छवि वाले अफसरों में होती रही है।
सूत्रों के मुताबिक भोर के तीन बजे अचानक उन्होंने स्थानीय थाने को मोबाइल से फोन कर सूचना दी—“मेरे साथ मारपीट हुई है।” सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। इतनी रात को वरीय आईपीएस की शिकायत! थानेदार और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए और मामले को दर्ज कर उच्चाधिकारियों तक भेजा।
इधर, पुलिस मुख्यालय में भी इस घटना को लेकर लिखापढ़ी और कागजी कार्यवाही शुरू हो गई है। यह मामला महज मारपीट तक सीमित नहीं रहा। एक महिला ने भी संबंधित पुलिस पदाधिकारी पर गंभीर और संगीन आरोप जड़ दिए हैं। आरोप इतने चौंकाने वाले हैं कि महकमे के भीतर से लेकर राजनीतिक गलियारों तक खुसुर-पुसुर शुरू हो गई है।
कथित तौर पर महिला का आरोप है कि संबंधित अधिकारी ने न सिर्फ अपने पद का दुरुपयोग किया बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया। दूसरी ओर अधिकारी ने खुद पर लगे आरोपों से इंकार किया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने अलग-अलग स्तर पर रिपोर्ट तलब की है। थाने में दर्ज लिखित शिकायत की कॉपी मुख्यालय पहुँच चुकी है और हर पन्ने पर तेजी से जांच की टिप्पणी की जा रही है। कहा जा रहा है कि यह मामला सिर्फ थाने की दीवारों में कैद नहीं रहेगा, बल्कि सीधा गृह विभाग तक पहुँचेगा।
बिहार पुलिस के इतिहास में यह घटना किसी मिसाल से कम नहीं मानी जा रही। एक तरफ वरीय आईपीएस खुद पीड़ित के तौर पर सामने आए हैं, दूसरी तरफ महिला द्वारा लगाए गए आरोप महकमे की साख पर गहरे सवाल खड़े कर रहे हैं। अब पूरा सूबा टकटकी लगाए देख रहा है कि इस सनसनीखेज मामले की गुत्थी आखिर सुलझेगी कैसे और न्याय के तराजू का पलड़ा किस ओर झुकेगा।
रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज